अर्की में सर्पदंश से पांच साल के बच्चे की मौत

By: May 6th, 2019 12:20 am

अर्की —क्षेत्र की पलोग पंचायत में दो दिनों में हुई दो मौतों ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। शुक्रवार को सैनिक नायब सूबेदार मेदराम के असमय निधन से लोग अभी उभरे नहीं थे कि शनिवार सुबह खनलग गांव के एक पांच वर्ष के बच्चे नैतिक को सांप ने डस लिया। जानकारी के मुताबिक बाथरूम में मासूम नैतिक को उसकी मां नहला रही थी कि अचानक एक विषैले सर्प ने बच्चे के सिर पर डंक मार दिया। सर्पदंश के कारण जैसे ही बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसके परिजन तुरंत उसे अर्की अस्पताल लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने बच्चे के स्वास्थ्य की जांच शुरू की, परंतु उनकी सारी कोशिशें नाकाम रहीं। अंत में उन्होंने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के परिजनों को विश्वास ही नहीं हो पा रहा था। फिर वे बच्चे को लेकर आईजीएमसी शिमला भी गए। उनके ऊपर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब वहां भी डाक्टरों ने मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत पर ग्राम पंचायत प्रधान योगेश चौहान, उपप्रधान भूपचंद शर्मा व मुनीष कुमार ने शोक प्रकट किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App