आईआरडीपी वजीफे के लिए 25 जुलाई तक डिमांड भेजें स्कूल मुखिया

By: May 26th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—जिला की सभी राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में पहली से पांचवीं कक्षा तक अध्ययनरत छात्रों को आईआरडीपी, अनुसूचित जाति, निर्धनता तथा छात्रा उपस्थिति और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक, राजकीय उच्च व राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं तक कक्षा छठी से आठवीं में अध्ययनरत छात्रों को आईआरडीपी छात्रवृतियां प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा सत्र 2019-20 के लिए प्रदान की जाएगी। जिला के सभी खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक व राजकीय उच्च पाठशालाओं के मुखियाओं को सूचित किया जाता है कि पात्र छात्र-छात्राओं की सूची व बजट डिमांड उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा हमीरपुर के कार्यालय में 25 जुलाई तक जमा करवाना सुनिश्चित करें। यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि कोई भी पात्र छात्र छात्रवृति से बंछित न रहे। इसकी सूचना स्कूल के सूचना पट्ट पर अंकित की जाए तथा प्रार्थना सभा में भी निरंतर रूप से छात्रों को सूचित किया जाए, ताकि समय रहते छात्र अपने दस्तावेज स्कूल में जमा करवा सकें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App