आईईसी यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग के छात्रों ने किया हाईकोर्ट का दौरा

By: May 12th, 2019 12:05 am

बद्दी  – अटल शिक्षा कुंज कालूझिंडा स्थित आईईसी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ  लॉ के 26 छात्रों ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का दौरा किया। इस यात्रा के दौरान छात्रों ने उच्च न्यायालय की कार्य पद्धति को बारीकी से देखा व समझा। अपनी यात्रा के दौरान छात्र माननीय मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति त्रिलोक चौहान और न्यायमूर्ति डीसी चौधरी के कोर्ट प्रोसीडिंग्स और अन्य अदालतों की कार्यवाही के गवाह बने। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल वीरेंद्र सिंह ने अदालत की कार्रवाई के दौरान छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हें मेहनत से काम करने की सीख भी दी। विभिन्न अदालतों की कार्रवाई को देखने व समझने के बाद अदालत के वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व महाधिवक्ता श्रवण डोगरा, उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बीएम चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व बीसीआई सदस्य रविंदर ठाकुर, अतिरिक्त महाधिवक्ता रीता गोस्वामी और वरिष्ठ अधिवक्ता और अध्यक्ष परगो रजनीश मानिकाटला ने छात्रों के साथ बातचीत का विशेष सत्र आयोजित किया जिसमें उच्च न्यायालय की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से चर्चा हुई । आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति डा. अभय कुमार ने शैक्षिक भ्रमण को छात्रों के लिए बेहद आवश्यक बताते हुए कहा कि लॉ जैसे महत्वपूर्ण विषय में छात्रों को न्यायालय के वास्तविक वातावरण से परिचित करवाने और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के इरादे से आईईसी यूनिवर्सिटी समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधिओं का आयोजन करती रहती है। ताकि छात्रों का सर्वागीण विकास हो सके और वास्तविक परिचय भविष्य में छात्रों के काम आ सके। इस यात्रा के दौरान डा. भूपेंद्र कुमार, डीन, स्कूल ऑफ  लॉ, सहायक प्रो. सुरेश कुमार, केशव नंद, जितेंद्र कुमार और प्रियंका छात्रों के साथ उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App