आईएएस अफसरों को सुपर टाइम स्केल

By: May 30th, 2019 12:01 am

सेवानिवृत्त अधिकारियों को बैक डेट से मिला लाभ, 24 की सीनियोरिटी बदली

शिमला – भूतपूर्व सैनिकों के प्रोमोशन मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद यहां आईएएस अधिकारियों की न केवल सीनियोरिटी बदली है, वहीं उन्हें सुपर टाइम स्केल भी दिया गया है। वर्ष 1998 बैच के अधिकारियों से सीनियोरिटी री-फिक्स की गई है, जिन्हें चरणबद्ध ढंग से प्रोमोशन का लाभ मिला है। ऐसे 24 अधिकारी इस सूची में हैं, जिन्हें कार्मिक विभाग ने बुधवार को जारी किया है। आईएएस देवेश कुमार, जो कि वर्तमान में मुख्य चुनाव अधिकारी हैं, को एक्चुअल बेसिज पर 23 जनवरी, 2014 से सुपर टाइम स्केल का लाभ मिलेगा। वहीं सेवानिवृत्त हो चुके आईएएस अधिकारी  आरएस गुप्ता, राजेंद्र सिंह व डा. अरुण शर्मा को नोशनल आधार पर वर्ष 2014 और एक्चुअल आधार पर वर्ष 2015 से सुपर टाइम स्केल का लाभ प्रदान किया जाएगा। वहीं वर्ष 1999 बैच के अधिकारी डा. अमनदीप गर्ग को एक्चुअल आधार पर वर्ष 2014, पुष्पेंद्र राजपूत को परफॉर्मा आधार पर वर्ष 2014, जगदीश चौहान को नोशनल आधार पर वर्ष 2014 व एक्चुअल आधार पर वर्ष 2015 व मधु बाला शर्मा को भी एक्चुअल आधार पर वर्ष 2015 से सुपर टाइम स्केल का फायदा मिलेगा। वर्ष 2000 बैच के आईएएस अधिकारी डा. आरएन बत्ता को जनवरी, 2015 व डा. पूर्णिमा चौहान को भी जनवरी 2015 से यह स्केल मिलेगा। इनके अलावा वर्ष 2001 बैच के अधिकारी आर. सेलवम को 17 फरवरी, 2016 से परफॉर्मा प्रोमोशन, नंदिता गुप्ता, डा. संदीप भटनागर, डा. दिनेश मल्होत्रा व सेवानिवृत्त आरके शंकर को 17 फरवरी, 2016 से एक्चुअल आधार पर नया स्केल मिलेगा। 2002 बैच के आईएएस अधिकारी डा. अभिषेक जैन को 29 अप्रैल, 2017 से परफॉर्मा प्रोमोशन, मोहन चौहान, एसके चौधरी, अक्षय सूद को एक्चुअल प्रोमोशन 29 अप्रैल, 2017 से तथा जीके श्रीवास्तव को परफॉर्मा आधार पर 29 अप्रैल, 2017 से वित्तीय लाभ दिया जाएगा। उपरोक्त री-फिक्स सीनियोरिटी के बाद वर्ष 1998 बैच के अफसरों का वेतनमान 37400-67000 रुपए का होगा, इसके अलावा ग्रेड-पे 10 हजार रुपए मिलेगी। वर्ष 1999 बैच, वर्ष 2000 बैच का भी वेतनमान यही निर्धारित किया गया है।  वर्ष 2001 व 2002 बैच के अफसरों को 144200-2183200 का वेतनमान मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App