आईटीआई के छात्र ने लगाया फंदा

By: May 15th, 2019 12:05 am

सिहुंता—उपमंडल की हटली पंचायत में आईटीआई के प्रशिक्षु छात्र ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान नितिन कुमार पुत्र रविंद्र कुमार निवासी गांव नरूंह  तहसील फतेहपुर जिला कांगडा के तौर हुई है। मृतक आईटीआई शाहपुर में शीट मेटल ट्रेड का छात्र था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। युवक के आत्मघाती कदम उठाने के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। नितिन कुमार ने सोमवार रात हटली पंचायत के बला गांव में अपने किराए के कमरे में पंखे से फंदा लगा लिया। नितिन के इस आत्मघाती कदम उठाने का पता मंगलवार सवेरे दोस्तों द्वारा मोबाइल का स्टेट्स चेक करने पर लगा। नितिन ने फंदा लगाने से पहले अपने व्हाटसऐप स्टेट्स में आत्मघाती कदम उठाने को अपडेट कर दिया था, जिस पर दोस्तों ने जब उसके कमरे में जाकर देखा तो कुंडी लगी हुई थी और कमरे की छोटी से दरार से झांकने पर नितिन को फंदे पर लटका पाया। इसी बीच आसपास के लोग भी मौके पर पहंुच गए। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस व नितिन के परिजनों को दी। सूचना पाते ही सिहंुता पुलिस चौकी से टीम ने मौके पर पहंुचकर स्थिति का जायजा लेने के साथ कमरे का दरवाजा खोलकर नितिन के शव को फंदे से नीचे उतारा। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटंुगरू ने घटना की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App