आखिरी ओवर में रोमांचक जीत से दिल्ली क्वालिफायर में

By: May 9th, 2019 12:06 am

विशाखापट्टनम – आईपीएल के रोमांचक एलिमिनेटर मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से हराकर क्वालिफायर में जगह बना ली। आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए पांच रन की जरूरत थी, जबकि उसके तीन ही विकेट शेष थे। यह ओवर खलील अहमद ने फेंका, सामने अमित मिश्रा और कीमो पॉल थे। पहली गेंद वाइड रही, इसके बाद मिश्रा ने एक रन लिया। दूसरी गेंद में पॉल ने कोई रन हीं बनाया। तीसरी गेंद में पॉल ने एक रन लिया। चौथी गेंद पर मिश्रा फील्ड में बाधा पहुंचाने पर रनआउट करार दिए गए। पांचवीं गेंद पर कीमो पॉल ने चौका मार दिल्ली को जीत दिला दी। अब शुक्रवार को विशाखापट्टनम में ही उसका मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से फाइनल के टिकट के लिए होगा। सनराइजर्स ने दिल्ली को 163 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने 19.5 ओवर में आठ विकेट खोकर पा लिया। दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। वहीं, उनसे पहले पृथ्वी शॉ ने 36 गेंदों में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेल टीम को जीत की राह दिखाई। शिखर धवन ने 17, श्रेयस अय्यर ने आठ, कॉलिन मुनरो ने 14 रन बनाए। इससे पहले हैदराबाद के लिए गुप्टिल ने 19 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। मनीष पांडे ने 30, विलियम्सन 28 और शंकर 25 रन बनाए। मोहम्मद नबी ने 20 रन की पारी खेली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App