आग की भेंट चढ़ा मोल्डिंग उद्योग

By: May 25th, 2019 12:01 am

गगरेट के अंबोटा में अग्निकांड से 25 लाख का नुकसान

गगरेट  – विकास खंड गगरेट के अंबोटा गांव स्थित एक मोल्डिंग उद्योग में अचानक आग लग जाने से लाखों रुपए का माल आग की भेंट चढ़ कर स्वाह हो गया। आग कैसे लगी, इसका पुख्ता पता नहीं चल पाया है। हालांकि आग लगते ही अग्निशमन विभाग को सूचित करते ही मौका पर फायर टेंडर के साथ पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उद्योग के मालिक की मानें, तो इस अग्निकांड में करीब 25 लाख रुपए के नुकसान का आकलन है। गगरेट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आग लगने के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है। गगरेट के अंबोटा गांव में स्थित विकास मोल्डिंग उद्योग में गत दिवस अचानक आग लग गई। उक्त उद्योग में दरवाजे व खिड़कियों पर लगने वाली लकड़ी की मोल्डिंग तैयार की जाती है। उद्योग के मालिक राजीव परमार ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह अचानक उद्योग से धुआं निकलना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप अख्तियार कर लिया। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को देने के साथ पुलिस को भी सूचित किया। जब तक अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक आग ने उद्योग में रखे तैयार व कच्चे माल सहित उद्योग में लगी मशीनों को भी अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते सब राख के ढेर में तबदील हो गया। मौका पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उद्योग के मालिक  के अनुसार आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। जिस समय यह घटना हुई, उस समय उद्योग में कर्मचारी मौजूद नहीं थे। राजीव के अनुसार प्रारंभिक आकलन में करीब 25 लाख रुपए का नुकसान आंका गया है। डीएसपी मनोज जम्वाल ने कहा कि पुलिस ने उद्योग मालिक की तहरीर पर इस अग्निकांड की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App