आज फिर खुलेंगे रोहतांग टनल के द्वार

By: May 1st, 2019 12:05 am

 केलांग—रोहतांग टनल के द्वार एक बार फिर लोगों के लिए खोल दिए गए हैं। टनल से बुधवार को करीब 300 लोगों को जाने की अनुमति एमओडी(मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस) ने दे दी है। ऐसे में लोकसभा चुनावों से पहले यह तीसरा ऐसा बड़ा मौका है, जब सैकड़ों की संख्या में लोगों को रोहतांग टनल के माध्यम से लाहुल पहुंचाया जाएगा। चुनाव आयोग के आग्रह पर एमओडी (मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस) ने उक्त मंजूरी दी है। लाहुल-स्पीति प्रशासन ने जहां लोगों को टनल से गुजारने की तैयारियां पूरी कर ली हैं, वहीं रोहतांग दर्रे पर मंगलवार को हल्का हिमपात होने से दर्रे पर से भी लोगों की आवाजाही को रोक दिया गया है। उल्लेखनीय है कि लाहुल-स्पीति में जहां मंगलवार को हल्के हिमपात का दौर शुरू हो गया है, वहीं बीआरओ ने लोगों की दिक्कतों को समझते हुए उन्हें रोहतांग टनल से एक बार फिर जाने की अनुमति एमओडी (मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस) से दिला दी है। ऐसे में बुधवार सुबह सात बजे से लोग रोहतांग टनल से गुजर पाएंगे। बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि लाहुल-स्पीति प्रशासन के साथ मिली बीआरओ बुधवार को लोगों को रोहतांग टनल से गुजारेगा और इस दौरान लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा। बुधवार को जहां एचआरटीसी के केलांग डिपो की छह बसें लोगों को कुल्लू से धुंधी पहुंचाएंगी, वहीं यहां से लोग बीआरओ के वाहनों में बैठ टनल को पार करेंगे। केलांग डिपो के आरएम मंगलचंद मनेपा का कहना है कि निगम की छह बसों के माध्यम से लोगों को रोहातंग टनल के निर्माणाधिन स्थल धुंधी पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह सात बजे से बसों की सेवाएं लोगों को धुंधी के लिए मिलना शुरू हो जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App