आज मनाई जाएगी मां बगलामुखी की जयंती

By: May 11th, 2019 12:02 am

दो दिवसीय धार्मिक उत्सव में लखविंद्र वड़ाली सहित अन्य कलाकार करेंगे मां का गुणगान

कांगड़ा –मां बगलामुखी जयंती पर इस मर्तबा दो दिवसीय भव्य धार्मिक उत्सव का आयोजन होगा। 11-12 मई को आयोजित होने वाले इस धार्मिक उत्सव के लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। महंत रजत गिरि की देखरेख में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी के साथ सजाया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक ऋषि मल्होत्रा ने बताया कि मां बगलामुखी की जयंती 12 मई को है। इस उपलक्ष्य में 11-12 मई को कार्यक्रम का आयोजन मां के दरबार में किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम 12 मई को होगा। इस दिन देश के प्रख्यात संगीतज्ञ लखविंद्र वड़ाली के साथ-साथ बाबा हंसराज रघुवंशी कुमार, साहिल व रफीक चंचल महामाई का गुणगान करेंगे, जबकि 11 मई को विक्की संधु, शान सिंह, सुनील सूफी, विक्रांत भंद्राल, नरेश कुमार, मोहित गर्ग व विक्की महाशा मां का गुणगान करेंगे। एंकर संदीप चौधरी माता के भक्तों को इस मौका पर मंत्रमुग्ध कर देंगे। आचार्य दिनेश रतन के सहयोग से होने वाले इस उत्सव में दिन में हवन यज्ञ होंगे, जबकि रात्रि आठ बजे से कार्यक्रम का आयोजन होगा। मंदिर के कपाट रोजाना की तरह सुबह तड़के मंत्रोच्चारण के साथ खुलेंगे। उसके बाद मां के दर्शनों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। महंत रजत गिरि ने बताया कि माता बगलामुखी के दरबार में हवन आयोजन करने से कष्टों से छुटकारा मिलता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती है। लिहाजा इसी वजह से हजारों मां के भक्त यहंा पूजा-अर्चना करने आते हैं और हवन यज्ञ  करते हैं। ऋषि मल्होत्रा ने बताया कि आयोजन की तमाम तैयारियां मुकम्मल कर दी गई हैं। किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न आए और उन्हें तमाम सुविधाएं यहां मुहैया हो, इसके लिए पूरे प्रयास किए गए हैं। बाकायदा मंदिर अधिकारी पवन बडि़याल इस दौरान भक्तों को दी जाने द्यवाली तमाम सुविधाओं को लेकर सजग हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App