आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

By: May 17th, 2019 12:05 am

धर्मशाला   —लोकसभा निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत मतगणना के लिए कर्मचारियों को धर्मशाला के डिग्री कालेज के प्रयास भवन में ट्रेनिंग दी गई। इस अवसर पर सर्विस वोटर्स की मतगणना प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही धर्मशाला विस क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को भी ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने बताया कि 19 मई को मतदान के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। शुक्रवार को पोलिंग पार्टिस को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया जाएगा। वहीं से पोलिंग बूथों के लिए ड्यूटी लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि कांगड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए चार मतगणना केंद्रों की स्थापना की गई है। मतगणना 23 मई को सुबह आठ बजे से आरंभ होगी, जिसमें 6-नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय आर्य डिग्री का कालेज नूरपुर, 7-इंदौरा (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय आर्य डिग्री कालेज नूरपुर के कमरा नंबर-6 में, 8-फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय आर्य डिग्री कालेज नूरपुर के कॉर्मस हाल नंबर-एक में और 9-जवाली विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय आर्य डिग्री कालेज नूरपुर लाइब्रेरी के नजदीक कमरा नंबर-7 में होगी। इसी प्रकार 12- ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय डिग्री कालेज ज्वालामुखी के कमरा नंबर-323 में होगी। 13-जयसिंहपुर (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय डिग्री कालेज पालमपुर के कमरा नंबर 210, 14-सुलाह विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय डिग्री कॉलेज पालमपुर के कमरा नंबर 315 में होगी और 19-पालमपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय डिग्री कालेज पालमपुर के कमरा नंबर-303 तथा 20-बैजनाथ (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय डिग्री कालेज पालमपुर के कमरा नंबर-202 में होगी। उन्होंने बताया कि 15-नगरोटा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय पोस्ट  ग्रेजुएट डिग्री कालेज धर्मशाला के पुराने हाल, 16-कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय पोस्ट ग्रेजुएट  डिग्री कालेज धर्मशाला के लाईब्रेरी हाल, 17-शाहपुर की मतगणना राजकीय पोस्ट ग्रेजुएट  डिग्री कालेज धर्मशाला के हॉल नंबर-एक तथा 18-धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कालेज धर्मशाला के प्रयास भवन के हाल नंबर-2 में होगी। उपायुक्त ने बताया कि इसके अतिरिक्त पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना भी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कालेज धर्मशाला के लाइब्रेरी भवन में होगी। उन्होंने बताया कि कांगड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में सभी मतदान केंद्रों पर हुए मतदान का संयुक्त परिणाम पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कालेज धर्मशाला के लाइब्रेरी भवन में किया जाएगा। इसके साथ ही कांगड़ा संसदीय क्षे़त्र के चुराह, चंबा, डलहौजी भटियात की मतगणना राजकीय बहुतकनीकी कालेज चंबा में होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App