आज सवा तीन लाख मतदाता देंगे फैसला

By: May 19th, 2019 12:08 am

बिलासपुर—इस बार लोकसभा चुनाव मंे बिलासपुर जिला के तीन लाख 15 हजार 579 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव मंे 10587 नए मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व मंे वोट की आहुति डालेंगे। अहम बात यह है कि बिलासपुर में सौ वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले 83 (शतकवीर) मतदाता भी वोटिंग करेंगे। चुनाव आयोग ने जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान करवाने के लिए सभी 414 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया है। रविवार सुबह सात बजे से लेकर शाम छह तक मतदान होगा। जानकारी के मुताबिक जिला में एक लाख 56 हजार 676 पुरुष व एक लाख 54 हजार 839 महिला मतदाता हैं। इसके अतिरिक्त चार हजार 57 सर्विस वोटर हैं, जिसमें तीन हजार 981 पुरुष व केवल 76 महिला मतदाता शामिल हैं। जिला में कुल दो ट्रांसजेंडर भी अपने मत का प्रयोग करेंगे, जबकि जिला के चार हजार 960 दिव्यांग मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन प्रक्रिया में 2222 अधिकारी व कर्मचारी अपनी सेवाएं देंगे। इसी प्रकार यहां बता दें कि 46-झंडूता विधानसभा क्षेत्र में 105 पोलिंग स्टेशनों मंे 11 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधे प्रसारण की भी व्यवस्था होगी। इस विधानसभा क्षेत्र में 105 मतदान केंद्रों के लिए 105 पोलिंग पार्टियां, नौ सेक्टर अधिकारी, दो सेक्टर मजिस्ट्रेट, दस मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं और 23 पोलिंग पार्टियां रिजर्व रखी गई हैं। इसके अतिरिक्त दो महिला मतदान केंद्र, तीन आदर्श मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। 58 नंबर मतदान केंद्र दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष रूप से स्थापित किया गया है। वहीं, 47-घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 111 पोलिंग स्टेशनों में  12 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधे प्रसारण की भी व्यवस्था होगी। इस विधानसभा क्षेत्र में 111 मतदान केंद्रों के लिए 111 पोलिंग पार्टियां, नौ सेक्टर अधिकारी, दो सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 मास्टर टे्रनर नियुक्त किए गए हैं और 26 पोलिंग पार्टियां रिजर्व रखी गई हंै। इसके अतिरिक्त दो महिला मतदान केंद्र और तीन आदर्श मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए है। 48-बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में 101 पोलिंग स्टेशनों में 13 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधे प्रसारण की भी व्यवस्था होगी। इस विधानसभा क्षेत्र में 101 मतदान केंद्रों के लिए 101 पोलिंग पार्टियां, 11 सेक्टर अधिकारी, दो सेक्टर मजिस्ट्रेट, 14 मास्टर टे्रनर नियुक्त किए गए हैं और 23 पोलिंग पार्टियां रिजर्व रखी गई है। इसके अतिरिक्त दो महिला मतदान केंद्र और तीन आदर्श मतदान केन्द्र भी स्थापित किए गए है। उधर, नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र में 97 पोलिंग स्टेशनों में दस मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधे प्रसारण की भी व्यवस्था होगी। इस विधानसभा क्षेत्र में 97 मतदान केंद्रों के लिए 97 पोलिंग पार्टियां, 11 सेक्टर अधिकारी, दो सेक्टर मजिस्ट्रेट, छह मास्टर टे्रनर नियुक्त किए गए हैं और 22 पोलिंग पार्टियां रिजर्व रखी गई हैं। इसके अतिरिक्त दो महिला मतदान केंद्र, तीन आदर्श मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हंै। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने समस्त  अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया को पूरा करना सुनिश्चित बनाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App