आज 110 प्रतिभागी समझाएंगे जैव विविधता

By: May 22nd, 2019 12:05 am

मंडी—जैव विविधता दिवस के उपलक्ष्य पर मंडी जिला में दूसरे चरण की उपमंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मंगलवार को जिला के पांच ब्लॉक में हमारी जैव विविधता, हमारा भोजन, हमारा स्वास्थ्य विषय पर विभिन्न वर्गों की प्रश्नोतरी, निबंध, चित्रकला (पोस्टर पेंटिंग) व छायाचित्र (फोटो) प्रदर्शनी का आयोजन हुआ।   प्रतियोगिता पद्धर उपमंडल का रावमापा पद्धर, सदर का रावमापा रंधाड़ा , सरकाघाट का रावमापा पौंटा, सुंदरनगर का रावमापा छात्र सुंदरनगर व थुनाग का रावमापा जंजैहली में  आयोजित की गई। इस दौरान दस उपमंडल स्तरीय स्पर्धाओं से  110 प्रतिभागी का चयन जिलास्तरीय स्तरीय स्पर्धा के लिए किया गया है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय मंडी के विज्ञान पर्यवेक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि चयनित प्रतिभागी 22 मई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल पाठशाला मंडी में जैव विविधता दिवस होने जा रही जिलास्तरीय स्पर्धा में भाग लेगे। उन्होंने बताया कि  जिला स्तरीय स्पर्धा का आयोजन राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण चेन्नई, हिमाचल प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड शिमला व शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है।  निबंध प्रतियोगिता में एसवीएम चुराग, एमपीएचएस चुराग, रावमापा चोलथरा, राउपा रसैण गलू, रावमापा गाडागुशैन, रावमापा गुम्मा, रा कन्या वमापा जोगिंद्रनगर, रावमापा गलमा, रावमापा खखरैणा, रावमापा सलापड़, बाल सुंदरनगर, पधर, उरला, बाखली, एंग्लो संस्कृत माडल स्कूल मंडी, डीएवी मंडी  व हिम वैली थुनाग भाग लेंगे।चित्रकला प्रतियोगिता में रावमापा चुराग, एसवीएम चुराग, रावमापा गाडागुशैन, रावमापा गुम्मा, रावमापा गलमा, रावमापा गुरकोठा, रावमापा गद्दीधार , रावमापा घरवासड़ा, साहल, समैला, सरकाघाट, कटिंडी, शोढाधार,  डीएवी मंडी  व  हिम वैली थुनाग भाग लेंगे।   छायाचित्र प्रतियोगिता में रावमापा रिवालसर, गद्दीधार, समैला, गाडागुशैन,  एंग्लो संस्कृत मॉडल स्कूल मंडी, एमपीएचएस चुराग भाग लेंगे।

इन स्कूलों का हुआ चयन

प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में रावमापा चुराग, गुम्मा, चोलथरा, रजवाड़ी, गाडागुशैन,  बाल सुंदरनगर, पधर, पौंटा, डीएवी मंडी व रावमापा जंजैहली वरिष्ठ वर्ग में चुराग, गलमा, राउपा रसैण गलू, रावमापा गुम्मा, गाडागुशैन, सलापड़, पधर, नबाही, डीएवी मंडी  व रावमापा जंजैहली कनिष्ठ वर्ग में एसवीएम चुराग, राउपा रसैणगलू, रावमापा रिवालसर, रा कन्या वमापा जोगिंद्रनगर, गाडागुशैन, जैदेवी, पौंटा, एंग्लो संस्कृत मॉडल स्कूल मंडी, रावमापा पधर व  रावमापा जंजैहली भाग लेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App