आज 12 बजे तक साफ हो जाएगी तस्वीर

By: May 23rd, 2019 12:05 am

मंडी में आठ जगह से आ रहा चुनाव परिणाम, पिछली बार रामस्वरूप ने हराई थीं प्रतिभा

मंडी -संसदीय चुनाव में मतदान के बाद मंडी सीट पर भी आज हार जीत की तस्बीर सामने आएगी। सुबह आठ बजे से मंडी सीट के लिए आठ मतगणना केंद्रों से मत गिनती का कार्य शुरू होगा और लगभग 12 बजे तक हार जीत की तस्वीर साफ हो जाएगी। पिछली बार भाजपा प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा ने कांग्रेस की प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को 38 हजार से अधिक मतों से हराया था। इस बार रामस्वरूप शर्मा जीत को रिपिट करेंगे या फिर कांग्रेस के आश्रय शर्मा अपना खाता खोंलेगे, इस पर सबकी नजरें लगी रहेंगी, वहीं वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी, जिसके लिए बुधवार को मतगणना केंद्रों में दिनभर रिहर्सल चलती रही और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर और मंडी में 300 से अधिक जवान सुरक्षा में तैनात किए हुए हैं।  मंडी संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने स्वयं तीनों जगह निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को कड़े निर्देश दे दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में कुल 12 लाख 67 हजार 985 मतदाताओं में सेे नौ लाख 29 हजार 657 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिनमें चार लाख 69 हजार 432 महिला तथा चार लाख 60 हजार 923 पुरुष मतदाता शामिल हैं। मंडी जिला के दस विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के बाद सभी ईवीएम सील करके कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग कक्षों में सुरक्षित रखी गई हैं। केंद्रीय सुरक्षा बल, राज्य आर्म्ड फोर्स तथा स्थानीय पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं। मतगणना  के दौरान केवल अधिकृत लोगों को ही मतगणना स्थल के अंदर जाने की अनुमति होगी।

मंडी में तीन जगह मतगणना

जिला निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मंडी सीट के लिए जिला में तीन जगहों मंडी और सुंदरनगर में चार-चार, जबकि जोगिंद्रनगर में दो विधानसभा के मतों की गणना होगी। जिला के सभी पोस्टल मतों की गिनती मंडी में ही की जाएगी, जो निर्वाचन अधिकारी मंडी की देख-रेख में होगी। राजकीय महाविद्यालय मंडी में सदर, बल्ह, धर्मपुर और सराज विधानसभा क्षेत्रों और सुंदरनगर के जवाहरलाल इंजीनियरिंग कालेज में करसोग, नाचन, सुंदरनगर और सरकाघाट, जबकि राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर में द्रंग और जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्रों में डाले गए मतों की गणना की जाएगी। इसके साथ मंडी सीट के लिए रामपुर, चंबा, केलांग, रिकांगपियो और कुल्लू से भी परिणाम आएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App