आज 4,11,828 चुनेंगे अपना सांसद

By: May 19th, 2019 12:10 am

ऊना—देश भर में अंतिम सातवें चरण में होने जा रहे लोकसभा चुनावों के तहत हिमाचल प्रदेश में 19 मई 2019 रविवार को सुबह सात से शाम छह बजे वोटिंग होगी। मतदान के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हंै। मतदान प्रक्रिया को सुचारू ढंग से निपटाने के लिए 2048 अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहेंगे। लोकतंत्र के इस महापर्व में जिला के कुल 4,11,828 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 4,05,108 सामान्य मतदाता हैं जिसमें कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र का एक थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं। इनके अलावा जिला ऊना के 6720 सर्विस वोटर हैं। चिंतपूर्णी विस क्षेत्र में 79083,गगरेट विस क्षेत्र में 78570,हरोली विस क्षेत्र में 83134,ऊना विस क्षेत्र में 83074 तथा कुटलैहड़ विस क्षेत्र में 81247 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला में कुल 512 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से 54 अति संवेदनशील तथा 112 संवेदनशील मतदान कंेद्र हैं। जिला के 52 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है और मतदान केंद्रों पर 45 माइक्रो ऑब्जर्बर तैनात किए गए हैं।  वहीं, उपायुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जिला में निष्पक्ष मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से निपटाने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है।

बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं

मतदान के लिए बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। हेल्प डेस्क, व्हील चेयर व रैंप बनाए गए हैं और जरूरत पड़ने पर वाहन भी उपलब्ध रहेंगे।

वोट डालो और डीसी के साथ करो लंच

पहली बार मतदान करने पर युवाओं को उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति के साथ लंच करने का मौका मिलने जा रहा है। इसके लिए 18-19 वर्ष आयु के युवाओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना है। युवाओं को मतदान के बाद अंगुली पर लगी नीले रंग की स्याही के साथ अपनी सेल्फी खींचनी होगी और इसे अपनी फेसबुक आईडी पर अपलोड करना होगा, साथ ही सेल्फी को स्वीप ऊना या फिर डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन अॅफिस ऊना फेसबुक पेज के साथ टैग करना होगा। स्वीप फेसबुक पेज के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय टैग की गई सेल्फी की छंटनी करेगा। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय 25 भाग्यशाली युवाओं से स्वयं संपर्क स्थापित कर उन्हें आमंत्रित करेगा।

9729 मतदाता करेंगे पहली बार मतदान

लोकसभा चुनाव में इस बार जिला ऊना के 18 से 19 वर्ष आयु सीमा के 9,729 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 5,527 पुरुष व 4,202 महिला मतदाता शामिल हैं। चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में 1561, गगरेट विधानसभा क्षेत्र में 1964, हरोली विधानसभा क्षेत्र में 1943, ऊना विधानसभा क्षेत्र में 2341 तथा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 1920 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App