आठ दिन के रिमांड पर भेजा ठगबाज

नादौन—नादौन पुलिस ने एक ठग को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया तथा आरोपी को आठ दिन का पुलिस रिमांड मिला। उक्त  जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नादौन महिंद्र सिंह परमार ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले नादौन में स्थित एक निजी कालेज के बच्चों ने शिकायत दर्ज करवाई की। उन्हें विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति ने आठ लाख 50 हजार मांगे तथा उन्हें विदेश नहीं भेजा गया और जब इस मामले में उन्हें शक हुआ तो उन्होंने थाना नादौन में उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। महिंद्र सिंह परमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर के जब छानबीन शुरू की तो उन्हें पता चला कि अनवर शेख नाम का व्यक्ति जिसने अपना कार्यालय बीते 15 वर्षों से पालमपुर में खोल रखा है परंतु  परंतु वहां पर जांच करने के उपरांत पाया गया कि अनवर शेख पुत्र कृष्ण गुप्ता निवासी दिल्ली पालमपुर में भी एक ठगी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है नादौन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ माननीय कोर्ट धर्मशाला में पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के आवेदन किया। माननीय न्यायालय धर्मशाला ने पुलिस का पक्ष सुनते हुए आरोपी व्यक्ति को नादौन पुलिस के हवाले कर दिया तथा सोमवार को नादौन पुलिस ने उसे माननीय कोर्ट नादौन में पेश किया वहां उसे आठ दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि आरोपी व्यक्ति बहुत ही शातिर है उसने अपना नाम पहले सुरेश कुमार से बदलकर सुरेश उर्फ अनवर शैख पुत्र कृष्ण गुप्ता किया और वह अपना पता भी दिल्ली और चंडीगढ़ का बता रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हिमाचल के कई थानों में केस दर्ज हैं। नादौन पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है और जल्दी ही नादौन में हुई ठगी मामले को भी सुलझा लिया जाएगा।