आठ बजे मतगणना, दोपहर तक तस्वीर साफ

By: May 23rd, 2019 12:06 am

राज्य निर्वाचन विभाग ने प्रदेश भर में स्थापित किए 18 काउंटिंग सेंटर, सॉफ्टवेयर का सफल परीक्षण

शिमला – मतगणना के लिए चुनाव विभाग ने ड्राई रन का सफल आयोजन किया गया। गुरुवार को सुबह आठ बजे से होने वाली मतगणना के लिए राज्य निर्वाचन विभाग ने प्रदेश में 18 मतगणना केंद्र स्थापित किए हैं। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डीके रतन ने कहा कि मतगणना के लिए चारों संसदीय क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा सॉफ्टवेयर के माध्यम से ड्राई रन सफलतापूर्वक किया गया। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डीके रतन ने बताया कि मतगणना के लिए केंद्रों पर सभी आवश्यक आधारभूत सुविधाएं जैसे कम्प्यूटर, हाई स्पीड इंटरनेट तथा अबाधित बिजली आपूर्ति का प्रबंध सुनिश्चित कर लिया गया है।

कांगड़ा में यहां होगी गणना

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के अंर्तगत चुराह, चंबा, डलहौजी व भटियात की मतगणना गवर्नमैंट मिलेनियम पोलिटेक्नीक कालेज चंबा में होगी। मंडी संसदीय क्षेत्र में आने वाले भरमौर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना भी इसी कालेज में होगी। नूरपुर, जवाली, फतेहपुर तथा इंदौरा विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय आर्य डिग्री कालेज नूरपुर में, सुलाह, पालमपुर, जयसिंहपुर तथा बैजनाथ की मतगणना कैप्टन विक्रम बतरा कालेज पालमपुर तथा नगरोटा, कांगड़ा, शाहपुर तथा धर्मशाला विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना डिग्री कालेज धर्मशाला में होगी।

हमीरपुर की गणना यहां

देहरा, जसवां-परागपुर, ज्वालामुखी के मतों की गणना ज्वालामुखी कालेज में होगी, जबकि मंडी के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना मंडी कालेज में होगी। भोरंज, सुजानपुर, हमीरपुर, बड़सर तथा नादौन की मतगणना ब्वायज स्कूल हमीरपुर, चिंतपूर्णी, गगरेट, हरोली, ऊना तथा कुटलैहड़ की गणना ऊना कालेज और झंडूता, घुमारवीं, बिलासपुर तथा श्रीनयनादेवी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना बिलासपुर कालेज में होगी।

शिमला की काउंटिंग इधर

शिमला जिला के चोपाल, ठियोग, कुसुम्पटी, शिमला ग्रामीण, जुब्बल-कोटखाई तथा रोहड़ू की मतगणना डिग्री कालेज धामी में की जाएगी। जिला सोलन के अर्की, नालागढ़, दून, सोलन तथा कसौली की मतगणना सोलन कालेज, जबकि पच्छाद, नाहन, श्रीरेणुकाजी, पांवटा साहिब तथा शिलाई की मतगणना डा. वाईएस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में होगी।

इधर होगी मंडी की काउंटिंग

लाहुल-स्पीति की मतगणना केलांग, जबकि मनाली, कुल्लू, बंजार तथा आनी की मतगणना डिग्री कालेज कुल्लू में होगी। इसी तरह सराज, मंडी तथा बल्ह की मतगणना मंडी कालेज , जबकि करसोग, सुंदरनगर, नाचन तथा सरकाघाट की गणना राजकीय इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर में होगी। द्रंग तथा जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजीव गांधी राजकीय डिग्री कालेज जोगिंद्रनगर में होगी। किन्नौर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना बचत भवन रिकांगपिओ में होगी, जबकि रामपुर की मतगणना राजकीय पदम वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App