आनी में नाटी डाल वोट डालने को किया जागरूक

By: May 12th, 2019 12:07 am

आनी  -कुल्लू जिला के आनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मतदान के महत्त्व के बारे में जागरूक करने तथा 19 मई को शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को तीन दिवसीय जिला स्तरीय आनी मेले के समापन मौके पर विशाल लोक नृत्य का आयोजन किया गया। इस नृत्य में आनी उपमंडल के सभी गांवों की लगभग 2100 महिलाओं ने एक वृहद मानव शृंखला का निर्माण कर बेहद खूबसूरत नाटी का प्रदर्शन किया। इन महिलाओं के अलावा मेले में हजारों की संख्या में आए क्षेत्र के लोगों का जहां नाटी से भरपूर मनोरंजन हुआ, वहीं मतदान करने के प्रभावी संदेश का अंदाज भी दिलों को छू गया। मेले के समापन समारोह के साथ नाटी का शुभारंभ उपायुक्त के सहायक आयुक्त जसवाल ने किया। इस मौके पर भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए जसवाल ने कहा कि युवा पीढ़ी को मेलों व त्योहारों का इतिहास जानना नितांत आवश्यक है। आज के इंटरनेट के दौर में युवाओं को मोबाइल से बाहर निकलने की फुर्सत नहीं है, जो उनकी मानसिक मनोस्थिति के साथ शारीरिक तौर पर भी प्रभावित कर रहा है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों में आरंभ से ही अच्छे संस्कार डालें। उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ पहले दिन से ही प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला व उपमंडल स्तरों पर गठित स्वीप की टीमें दिन-रात मेहनत करके लोगों को मतदान का महत्त्व समझा रही हंै और साथ ही प्रत्येक व्यक्ति से मतदान करने का आग्रह भी कर रही हैं। उपायुक्त  यूनुस ने कहा कि जिला के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रभावी संदेश देने के लिए मेगा नाटियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार की नाटी कुछ दिन पूर्व बंजार के सैंज में आयोजित की गई, जिसमें 2200 महिलाओं ने लोक नृत्य किया। कुल्लू में आठ मई को आयोजित मेगा नाटी में 5250 महिलाओं ने भाग लेकर जिला का नाम प्रदेश व देश में रोशन किया। यह नाटी इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज की गई है, जो जिले के लोगों के लिए गौरव की बात है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मनाली में वृहद नाटी का आयोजन 14 मई को किया जाएगा। इसमें हजारों की संख्या में महिलाएं भाग लेंगी और मतदान करने का संदेश प्रसारित करेंगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी लोकतंत्र को और मजबूत करेगी। उन्होंने एक बार फिर से जिला के सभी मतदाताओं से 19 मई को हर हालत में मतदान कंेद्र जाकर अपने वोट के अधिकार का उपयोग करने की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App