आनी मेले में…सूने रा तेरा झुमका

By: May 10th, 2019 12:04 am

पहली सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकार हेमंत शर्मा ने नचाए दर्शक

आनी -चार  दिवसीय जिला स्तरीय आनी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या प्रदेश के मशहूर लोक गायक हेमंत शर्मा के नाम रही, जबकि आकाशवाणी और दूरदर्शन में अपने गायन का लोहा मनवा चुके क्षेत्र के सबसे पुराने गायक हेत राम भारद्वाज ने अपनी संक्षिप्त लेकिन दमदार प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। पहली सांस्कृतिक संध्या में मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेत सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। पहली सांस्कृतिक संध्या के स्टार गायक हेमंत शर्मा को हालांकि काफी देर से मंच मिला, लेकिन उनके मंच संभालते ही एक के बाद एक नाटियों का दौर जो शुरू हुआ, वह फिर संध्या के समापन पर ही जाकर रुका। उन्होंने लोकप्रिय गाने हो बे लालिये होश से कार्यक्रम की शुरुआत की और सूने रा तेरा झुमका..इंद्रा डालिये….ए तेरा मेरा प्यार कमली…ए सच बोलू सुन बलिए..ए चाल ठुमके आली. म्हारे रोहड़ू मेले दे जाना आदि एक से बढ़कर एक  गाने गाकर पंडाल में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं उन्होंने लोगों की मांग पर लाल चिडि़ये सेरी नी जाना  के साथ कार्यक्रम का समापन किया। इससे पहले क्षेत्र की बेहद पुरानी मगर खूबसूरत आवाज के धनी हेत राम भारद्वाज ने भी अपनी मधुर आवाज में पारंपरिक नैणी गाकर मेला कमेटी अध्यक्ष चेत सिंह चौहान सहित सभी का दिल जीत लिया। वहीं आनी क्षेत्र के ही मशहूर लोक गायक हितेंद्र साहसी ने भी दर्शकों पर अपनी मधुर आवाज का खूब जादू बिखेरा। साहसी ने अपने चर्चित गीत निलमा से कार्यक्रम का आगाज किया। उसके बाद सुले हांडना आनी री सड़क सुले हांडना ..तुबी त शुने मामा री भांजिये  बुटिये दीना झुलारा लो मानदासी हो साथ देउँ उमरा देउँ जिंदगी सारी  सहित अन्य कई गानों की प्रस्तुति से दर्शकों को खूब नचाया। वहीं आकाशवाणी में आवाज का जलवा बिखेर चुकी करसोग क्षेत्र के बाग महोग की लोक गायिका लीलावती ने भी अपनी मधुर प्रस्तुति से लोगों का खूब मनोरंजन किया, जबकि प्रदेश की जानी मानी आवाजों और स्थानीय लोक गायकों डिंपल ठाकुर, नंद लाल चौहान, प्रेम सोनी, अक्षय कुमार, सतीश कुमार, अरुण कुमार, नरेंद्र भारद्वाज, रीना ठाकुर, रामेश्वर शर्मा, अजय चौहान, हंस राज, रमेश कटोच, संजय राजटू आदि ने भी एक के बाद एक गाने गाकर पंडाल में मौजूद दर्शकों का खूब मनोरंजन करने का प्रयास किया। सांस्कृतिक संध्या के दौरान तहसीलदार देवेंद्र नेगी, एबीडीओ हरि सिंह, एसडीओ पीडब्ल्यूडी किशोरी लाल,  सुमन एसडीओ आईपीएच, प्रकाश भारद्वाज, विनोद ठाकुर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट स्वतंत्र कुमार शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App