आप के सात विधायकों को दस-दस करोड़ का ऑफर

By: May 2nd, 2019 12:03 am

नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लोकसभा चुनाव से पूर्व विधायकों की खरीद-फरोख्त करने के प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता उसके सात विधायकों को पाला बदलने के एवज में 10-10 करोड़ देने की पेशकश  कर चुके हैं। आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली में चुनाव लड़ने के लिए उनके (भाजपा और नेताओं के) पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। जिन फर्जी मुद्दों पर वे लड़ना चाहते हैं उन्हें लोगों की ओर से स्वीकार नहीं किया जा रहा है। भाजपा एक नई योजना को अंजाम देने की कोशिश कर रही है जिसके तहत वे हमारे विधायकों को खरीदकर चुनाव लड़ना चाहते हैं। श्री सिसोदिया ने कहा कि 12 मई से पहले, वे (भाजपा नेता) आप विधायकों को बीजेपी में शामिल करना चाहते हैं और उसके बाद एमसीडी चुनावों से पहले जैसी धारणा बनाना शुरू करना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से हमारे सात विधायकों का भाजपा के लोगों से संपर्क हुआ और उन्हें दस-दस करोड़ रुपए की पेशकश की गई। उन्होंने दावा किया कि सात विधायकों से अब तक संपर्क किया गया है तथा उन्हें धन की पेशकश की गई है।

आप के साथ जजपा

नई दिल्ली – हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन होने के जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर यहां सत्तारूढ़ आप को समर्थन देने का ऐलान किया है। जजपा के दिल्ली प्रभारी और सांसद दुष्यंत चौटाला के निर्देशानुसार पार्टी की दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया।  दिल्ली में जजपा नेता और कार्यकर्ता अब खुलकर आप प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे और उनके लिए वोट मांगेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App