आप देगी एक देश-एक टैक्स की सुविधा

पंजाब प्रचार समिति के चेयरमैन ने गिनाए 11 सूत्री प्रोग्राम के फायदे

चंडीगढ़  – आप ने पंजाब ने 2019 की लोकसभा चुनाव के लिए एक नई पहल करते पंजाब केंद्रित 11 सूत्री चुनाव मनोरथ पत्र; मेनिफेस्टो जारी किया है। गुरुवार यहां प्रैस कान्फ्रेंस के दौरान पार्टी के चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन और विधायक अमन अरोड़ा ने बताया कि पंजाब के लोग यदि आप के उम्मीदवारों को विजयी बना कर संसद में भेजते हैं तो वह 11 सूत्री प्रोग्राम को लागू करवाने के लिए दिन-रात एक कर देंगे, क्योंकि यह 11 सूत्री प्रोगराम खुशहाल पंजाब का रोडमैप है। इस मैनीफैस्टो को जारी करने की रस्म अमन अरोड़ा के साथ पार्टी के लीगल विंग के राज्य प्रधान एडवोकेट जसतेज सिंह, चुनाव प्रचार समिति के मैंबर और प्रवक्ता नील गर्ग और कोर समिति मैंबर और स्टेट मीडिया हैड मनजीत सिंह सिद्धू ने निभाई। अमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब के आर्थिक और सामाजिक हालात से पूरी तरह वाकिफ  है और किसानों-मजदूरों और बेरोजगार नौजवानों के दर्द को अच्छी तरह से महसूस करती है। उन्होंने कहा कि श्श्हम झूठे और बढा-चढ़ा कर लोग-लोभाऊ वादे या जुमलेबाजी नहीं करते, परंतु पक्के इरादे ले कर लोगों में उपस्थित हैं।