आप ने की पोसको एक्ट 2012 में संशोधन की मांग

By: May 28th, 2019 4:53 pm
आप ने की पोसको एक्ट 2012 में संशोधन की मांग

चंडीगढ़ – पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से बलात्कारियों को पोसको एक्ट 2012 के तहत पंजाब में फांसी की सजा लागू करने और विशेष फास्ट ट्रैक अदालतों की मांग की है । पार्टी विधायक अमन अरोड़ा ने धूरी (संगरूर) में चार वर्षीय बच्ची के साथ वैन के कंडक्टर द्वारा किये गये दुष्कर्म का हवाला देते हुए कहा कि इस शर्मनाक घटना ने सिर शर्म से झुका दिया है तथा हर कोई सदमे में है। श्री अरोड़ा ने आज यहां कहा कि हमारे समाज में छोटी बच्चियों की पूजा की जाती रही है । उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि ऐसे शर्मसार करने वाले अमानवीय अपराधों के मद्देनजर भारत सरकार ने प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड फोर्म सैक्सुअल अफैंस (पोसको) एक्ट 2012 में संशोधन किया था, जिसको अगस्त 2018 में संसद ने सर्वसम्मति के साथ पास कर दिया था और मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा की विधानसभाओं ने भी यह संशोधित हुआ कानून अपने-अपने राज्यों में लागू कर लिया है। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की है कि आगामी विधानसभा सत्र में इस कानून में जरूरी संशोधन पारित कर 12 वर्ष से छोटी उम्र की बच्चियों के बलात्कारियों के लिए फांसी की सजा यकीनी बनाए और ऐसे मामलों के तुरंत निपटारे के लिए विशेष फास्ट ट्रैक अदालतें स्थापित करे। यदि सत्ताधारी पक्ष यह कानूनी संशोधन लाने में असफल रही तो जिम्मेदार आप पार्टी यह संशोधन प्रस्ताव सदन में रखेगी ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App