आबकारी महकमे ने कसा अवैध कारोबार

शिमला—जिला भर मंे आबकारी विभाग की मुस्तैदी अवैध कारोबारियों पर भारी पड़ रही है। चुनाव के दौरान ही नहीं इससे पहले भी आबकारी महकमा लगातार ऐसी धरपकड़ यहां पर करता आया है। जिला भर में अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष मुहिम चल रही है, जिसके सफल नतीजे भी देखने को मिल रहे हैं। जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को भी आबकारी एवं कराधान महकमे की टीम ने शिमला ग्रामीण के तहत आने वाले मंढ़ोड़घाट में छापामारी के दौरान डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा की अवैध शराब पकड़ी है। यहां पर आबकारी विभाग की टीम ने जिसमंे विजय कुमार, रोशन व सुरेश ठाकुर शामिल थे, ने दबिश दी। यहां पर अंग्रेजी व देशी शराब के अलावा बीयर भी पकड़ी गई, जिसकी कुल कीमत 1 लाख 52 हजार 997 रुपए आंकी गई है। आबकारी एक्ट की धारा 39 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। मंढ़ोड़घाट सुन्नी के नजदीक है और दूरदराज का क्षेत्र है। आबकारी महकमे की टीम ग्रामीण क्षेत्रों मंे ऐसी-ऐसी जगहों पर छापामारी कर रही है जहां पर पुलिस भी आसानी से नहीं पहुंचती। मंढ़ोड़घाट में 28 ईवे बिल भी चैक किए गए, जो कि सही नहीं पाए गए और विभाग ने 40 हजार रुपए का जुर्माना ठोका है। इसके अलावा भी विभाग की टीम आसपास के क्षेत्रों मंे मुहिम चलाए हुए है। आबकारी महकमे के ये विशेष दस्ते पूरे प्रदेश में बने हैं और जिला शिमला में भी ऐसी अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जो कहीं पर भी दबिश दे देती हंै। इससे अवैध कारोबारियों के होश फाख्ता हैं। बताया जाता है कि जहां से भी सूचना मिलती है वहां पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है वहीं अपने स्तर पर विभाग की टीमें दबिश दे रही हैं। जगह-जगह पुलिस बलों के अलावा  भी रात के समय नाके लगाए जा रहे हैं और वाहनों की छानबीन हो रही है। शिमला जिला में काफी संख्या मंे अब तक अवैध रूप से शराब बेचने के मामले सामने आ चुके हैं। रोजाना की रिपोर्ट चुनाव विभाग को भी दी जा रही है। प्रदेश में अब तक साढ़े 8 करोड़ रूपए से ज्यादा की अवैध शराब पकड़़ी जा चुकी है वहीं मंडी जिला में ऐसे मामले सबसे अधिक पेश आ रहे हैं। चुनाव आयोग के निर्देशों पर आबकारी विभाग मुस्तैदी के साथ इस धरपकड़ में डटा हुआ है। अभी चुनावी माहौल ने उतना अधिक जोर नहीं पकड़़ा है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में यहां पर शराब की बड़ी मात्रा में धरपकड़ होगी क्योंकि चुनावी माहौल चरम पर होगा और ऐसे में कारोबारी भी पूरा फायदा उठाने की कोशिश में रहते हैं।