आबे-किम बैठक से उ. कोरिया का परमाणु मसला हल होने की उम्मीद : अमेरिका

By: May 25th, 2019 12:28 pm
आबे-किम बैठक से उ. कोरिया का परमाणु मसला हल होने की उम्मीद : अमेरिका

टोक्यो  – अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने विश्वास व्यक्त किया कि जापान के प्रधान मंत्री शिंजो आबे और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच संभावित बैठक उत्तर कोरिया के परमाणु एवं हथियार मुद्दे के निपटारे में मददगार साबित हो सकती है। श्री बोल्टन फिलहाल टोक्यो की यात्रा पर है जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को पहुंचने वाले हैं। श्री ट्रंप श्री आबे से मुलाकात और बातचीत करेंगे।  मई की शुरुआत में, श्री आबे ने बिना किसी पूर्व शर्त के श्री किम के साथ बातचीत करने की तत्परता व्यक्त की थी।  क्योडो संवाद समिति ने श्री बोल्टन के हवाले से कहा कि संभावित आबे-किम बैठक उत्तर कोरिया में अपहृत किये गये जापानी नागरिकों के मुद्दे को सुलझाने में भी मदद करेगी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने यह भी तर्क दिया कि हाल ही में उत्तर कोरिया द्वारा प्रक्षेपित की गई मिसाइलें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति के प्रस्तावों का उल्लंघन है। इसके अलावा, श्री बोल्टन ने जोर देकर कहा कि श्री ट्रंप और श्री किम के बीच तीसरे शिखर सम्मेलन का दरवाजा खुला हुआ है। अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ते विवाद के बीच श्री अाबे के तेहरान की नियोजित यात्रा के बारे में बोलते हुए श्री बोल्टन ने कहा कि इस मुद्दे पर श्री ट्रंप की जापान यात्रा के दौरान चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने मई की शुरुआत में छोटी दूरी की मिसाइलों के परीक्षण सहित कई प्रक्षेपण किए। फरवरी में, श्री ट्रंप और किम ने हनोई में अपना दूसरा शिखर सम्मेलन आयोजित किया। इससे पहले दोनों नेताओं के बीच गत वर्ष जून में सिंगापुर में पहली बैठक हुई थी। हालांकि, वियतनाम की बैठक बिना किसी घोषणा या समझौते के समाप्त हो गई।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App