आरआईएसएटी-2बी के प्रक्षेपण की उलटी गिनती शुरू

By: May 22nd, 2019 12:02 am

चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) से प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी46 के जरिए पृथ्वी की निगरानी करने वाले राडार इमेजिंग उपग्रह आरआईएसएटी-2बी के प्रक्षेपण की 25 घंटों की उलटी गिनती श्रीहरिकोटा में मंगलवार तड़के 04:30 बजे शुरू हो गई। इसरो से संबंधित सूत्रों ने बताया कि उपग्रह का प्रक्षेपण बुधवार तड़के 05ः30 बजे फर्स्ट लांच पैड से किया जाएगा और 15 मिनट बाद 300 किलोग्राम वजनी आरआईएसएटी-2बी को भू-मध्यरेखा से 37 डिग्री के झुकाव के साथ 555 किलोमीटर की कक्षा में स्थापित कर दिया जाएगा। ‘मिशन रेडीनेस रिव्यू कमेटी’ की बैठक और ‘लांच ऑथराइजेशन बोर्ड’ से प्रक्षेपण की मंजूरी मिलने के बाद प्रक्षेपण के लिए उल्टी गिनती शुरू की गयी है। इस दौरान चार चरणों वाले 44.4 मीटर लंबे प्रक्षेपण यान में प्रणोदक भरा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App