इंग्लैंड की इंडिया जैसी जर्सी

By: May 23rd, 2019 12:06 am

लांचिंग के बाद सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस ने की ट्रोल

लंदन – आईसीसी विश्वकप की मेज़बान इंग्लैंड ने बुधवार को टूर्नामेंट के लिए अपनी जर्सी का अनावरण ज़ोर शोर से किया, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर आते ही प्रशंसकों ने न सिर्फ इसे भारतीय टीम की जर्सी जैसा बताया, बल्कि इसे लेकर कई हास्यास्पद टिप्पणियां भी कर डालीं। दरअसल इंग्लैंड ने आईसीसी टूर्नामेंट के लिये अपनी जर्सी वर्ष 1992 के विश्वकप से प्रेरणा लेकर तैयार की है, यह आखिरी मौका था जब इंग्लिश टीम ने विश्वकप के फाइनल में जगह बनाई थी। यह दिलचस्प है कि क्रिकेट के जन्मदाता कहे जाने वाले इंग्लैंड ने इस खेल के इतिहास में कभी भी वनडे विश्वकप नहीं जीता है। हालांकि 30 मई से उसकी मेज़बानी में होने जा रहे आईसीसी टूर्नामेंट में वह खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट््विटर पर अपने खिलाडि़यों की विश्वकप की नई जर्सी में तस्वीरें पोस्ट कर लिखा कि विश्वकप की जर्सी, आपको कैसी लगी। ईसीबी के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई, जिसमें अधिकतर प्रशंसकों ने इंग्लिश टीम की जर्सी को भारतीय टीम की जर्सी जैसा बताया। कई प्रशंसकों ने लिखा कि भारत और इंग्लैंड के मैच विश्वकप में दुविधा पैदा करने वाले होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App