इंटरनेशनल खेलेंगे तीन हिमाचली

By: May 8th, 2019 12:04 am

इटली में हाकी में जौहर दिखाएंगे पांवटा के तीन वरिष्ठ खिलाड़ी

 पांवटा साहिब —आज के दौर में जहां युवा वर्ग खेल मैदान से दूर होने लगा है, वहीं पांवटा साहिब के वरिष्ठ खिलाड़ी अपने खेलों के प्रति शौक के चलते आज भी मैदान में कूद पड़ते हैं। यही कारण है कि इंटरनेशनल मास्टर्स गेम्स के लिए भारतीय टीम में पांवटा के तीन वरिष्ठ हाकी खिलाडि़यों का चयन हुआ है। पांवटा के तीन वरिष्ठ हाकी खिलाड़ी जुलाई में इटली में होने जा रही इंटरनेशनल मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता के लिए इंडिया की हाकी टीम में चयनित हुए हैं, जिससे पांवटा सहित प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। देहरादून में गत मार्च माह संपन्न हुई नेशनल मास्टर्स गेम्स में हिमाचल की टीम की तरफ से खेलते हुए उक्त खिलाडि़यों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिस कारण उनकी इंडिया टीम में सिलेक्शन हुई है।  पांवटा साहिब के यह तीन हाकी खिलाड़ी सरदार बलजीत सिंह नागरा, नीरज महेश्वरी और गुरनाम सिंह आगामी 24 जुलाई, 2019 से चार अगस्त, 2019 तक इटली में होने वाली यूरोपियन मास्टर्ज गेम फेडरेशन में 45 से 55 वर्ष आयु वर्ग में हाकी प्रतियोगिता में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App