इंद्रजीत सिंह ने लिया बस अड्डा पार्किंग फीस का ठेका

By: May 30th, 2019 12:04 am

नालागढ़ -आखिरकार नालागढ़ की बस अड्डा पार्किंग फीस सहित दुकानों की नीलामी परिषद द्वारा 10 माह के लिए कर दी गई है। इस बार की बोली में नगर परिषद को 5, 10, 831 रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। आदर्श आचार संहिता के लगने के कारण 12 मार्च को नगर परिषद के तहत बस अड्डे की पार्किंग फीस की नीलामी, फ्रूट शॉप, बेकरी स्टॉल, पान बीड़ी सिगरेट शॉप, जूस बार, चाय कैंटीन की आमंत्रित की गई बोली मई माह तक स्थगित क ी गई थी, जो फिर से 24 मई को रखी थी, लेकिन पुनः इसकी तारीखों में बदलाव किया गया और यह नीलामी अब बुधवार को परिषद सभागार में आयोजित हुई है। परिषद के सभागार में आयोजित इस बोली में नगर परिषद नालागढ़ की ईओ वर्षा चौधरी नप अध्यक्ष नीरू शर्मा, उपाध्यक्ष नीलम खुल्लर, पार्षद पवन कुमार, धर्मेंद्र राणा, महेश गौतम, सर्वेयर बलजीत राणा, अमृत लाल व संजीव कुमार सहित बोलीदाता उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार परिषद द्वारा आमंत्रित की गई बस अड्डा पार्किंग फीस की नीलामी को इस बार भी इंद्रजीत ने लिया है। इस बार 10 माह के लिए 32,10,000 रुपए में यह नीलामी हुई है, जबकि बीते वर्ष 12 माह के लिए बस अड्डा पार्किंग फीस की नीलामी 41,68,300 रुपए में हुई थी। परिषद को इस बार 2, 63, 580 रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। चाय कैंटीन की बोली इस बार सुलेश ने 2,02,000 रुपए में ली है, जबकि पिछली बार इसकी नीलामी 1,72,000 रुपए में हुई थी। इससे परिषद को 58,666 रुपए का मुनाफा हुआ है। जूसबार इस बार मदन लाल ने 1,06,000 रुपए में बोली देकर लिया है और परिषद को इससे इतना ही लाभ हुआ है। फू्रट शॉप की बोली देवराज ने 72,000 रुपए में दी है, जबकि बीते वर्ष इसकी नीलामी 1,35,000 रुपए में हुई थी। परिषद को इससे 40,500 रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। पान बीड़ी सिगरेट की दुकान की नीलामी ताज मोहम्मद ने 1,25,000 रुपए में दी है, जबकि पिछली साल इसकी नीलामी 4,65,000 रुपए में हुई थी और परिषद को इस बार 2,65,500 रुपए का नुकसान हुआ है। बेकरी शॉप 43,000 रुपए की बोली देकर हुकम चंद ने ली है, जबकि पिछले वर्ष इसकी नीलामी 51,500 रुपए में हुई थी। परिषद को इससे 83 रुपए का लाभ हुआ है। नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी वर्षा चौधरी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लग जाने के कारण दो माह देरी से यह नीलामी हुई है और 10 माह के लिए हुई नीलामी के बावजूद परिषद को 5,10,831 रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App