इजाफे के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसक्स 78 और निफ्टी 4 अंक चढ़ा

By: May 30th, 2019 10:45 am

मुंबई -शेयर बाजार ने गुरुवार को कारोबार की शुरुआत हरे निशान में की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 78 अंकों के इजाफे के साथ 39,580.28 पर खुला तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 4 अंक बढ़कर 11,865.30 पर की कारोबार की शुरुआत की। इससे पहले बुधार को बीएसई सेंसेक्स 248 अंक टूटकर 39,502.05 पर बंद हुआ तो निफ्टी 67.65 अंक की गिरावट के साथ 11,861.10 अंक पर बंद हुआ था। हालांकि, बीजेपी की आम चुनावों में शानदार जीत के बाद शेयर बाजार में काफी उछाल आया है। सुबह करीब 10 बजे सेंसेक्स 181 अंकों की तेजी के साथ 39,683 पर कारोबार कर रहा है निफ्टी की बढ़त 43 अंकों के इजाफे के साथ 11,904 हो गई है। इस दौरान मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, वेदांता लिमिटेड, टाटा स्टील, हीरोमोटो कर्प, ओएनजीसी, सन फार्मा, एम&एम को छोड़कर अन्य सभी शेयर हरे निशान में थे। वहीं, निफ्टी पर एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टीसीएस, यस बैंक, एशियन पेंट के शेयर टॉप गेनर्स थे तो एम&एम, आइसर मोटर्स, सन फार्मा, अडाणी पोर्ट्स और सिपला के शेयर टॉप लूजर्स थे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App