इटरनल यूनिवर्सिटी बड़ू साहिब में कैडेट्स सीख रहीं देश सेवा के गुर

By: May 26th, 2019 12:10 am

राजगढ़—हिमाचल प्रदेश की वन एचपी गर्ल्स बटालियन सोलन द्वारा इटरनल यूनिवर्सिटी बड़ू साहिब में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर के कमांडिंग आफिसर कर्नल एएस घुम्मन और मेजर सुबोध तीसरी बार यहां शिविर का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैडेट्स को इन 10 दिनों में व्यायाम, शास्त्र प्रशिक्षण, मानचित्र को सैनिक विधि से पढ़ना, युद्ध अभ्यास, योग, सामाजिक सेवा और समुदाय के उत्थान व अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस शिविर में कैडेट्स को 22 कैलिबर राइफल भी चलवाई जाएगी। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स को एनसीसी के ए, बी व सी सर्टिफिकेट्स परीक्षा के लिए तैयार करना है। कैडेट्स को व्यक्तित्व निर्माण, आपदा प्रबंधन व शस्त्र प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। इस शिविर में कैडेट्स को समय का प्रबंधन, आत्म अनुशासन, समयबद्धता, देश के लिए स्वार्थ रहित सेवा और नेतृत्व के गुण आदि के प्रशिक्षण का लाभ भी मिलेगा। इन 10 दिनों में कैडेट्स के लिए अनेक व्यवसायिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। कैडेट्स को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार और सर्टिफिकेट्स प्रदान किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App