इधर-उधर कूड़ा जलाया तो होगी कार्रवाई

पांच लाख तक  हो सकता है जुर्माना, नगर परिषद के उपाध्यक्ष बोले, जल्द समाप्त होगी कूडे़ की समस्या

कुल्लू -कुल्लू शहर में वाहनों के पार्किंग स्थल विभिन्न जगहों पर चिन्हित किए गए हैं। अमृत योजना के अंतर्गत सभी  नई  परियोजनाएं हैं, जिसमें न्यायालय के परिसर के समीप वाहनों के लिए पार्किंग स्थल के लिए एनओसी अभी नहीं मिली है, जिस कारण उस स्थान पर वाहनों के लिए पार्किंग  नहीं बन पा रहा है। एनओसी मिलते ही यहां पार्किंग का काम जल्द शुरू होगा। यह बात यहां गुरुवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नगर परिषद के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कही। उन्होंने कहा कि शहर के वार्ड छह व सात सहित  गांधीनगर व अन्य जगहों में पार्किंग स्थल के लिए आवेदन किए गए हंै। शहर में जगह-जगह पर जल्द ही नए पार्किंग स्थल बन जाएंगे और आने वाले समय  में लोगों को और भी बेहतर पार्किंग की सुविधा मिल पाएगी। उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि कुल्लू शहर में ऐसे अन्य स्थल हैं, जहां पर वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि  नगर परिषद कुल्लू ने कूड़े के निष्पादन के लिए प्रोजेक्ट लगाने शुरू कर दिए हैं। नए  प्रोजेक्ट के तहत इनसुलेटर लगाए जा रहे हैं व खाद बनाने वाली मशीन के टैंडर हो चुके हैं।  शहर में कूड़े की समस्या 15-20 दिनों में समाप्त हो जाएगी।  इसके अलावा  इनसुलेटर मशीन भूतनाथ मंदिर के समीप लगाए जाएंगंे। उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि मनाली नगर निगम भी कुल्लू शहर से कूड़े को उठाएगा । उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही प्रोजेक्ट कार्य शुरू करने जा रहे हैं।  कुल्लू शहर में शरारती तत्त्व जो रात के अंधेरे में कूड़े को जला रहे हैं, जिसका नगर परिषद पूरा ख्याल रख रही है।  ऐसे में अगर शरारती तत्त्व कूड़े को आग लगाते हुए पकड़े गए तो पांच लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान है। उपाध्यक्ष ने कहा कि यह सख्त आदेश कुल्लू उपायुक्त ने दिए हैं। वहीं, उपाध्यक्ष ने विस्तार से कुल्लू शहर में अमरूत योजना के तहत हो रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।