ईंटों से लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत

By: May 27th, 2019 12:10 am

जामली में ब्रेक फेल होने से हुआ दर्दनाक हादसा, पीजीआई ले जाते रास्ते में तोड़ा दम

स्वारघाट—नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के तहत जामली में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली से जुड़े बलकनैता संपर्क मार्ग पर एक ईंटों से लदा ट्रैक्टर पलट जाने से युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान पिंकू कुमार (26) पुत्र राजपाल निवासी गांव व डाकघर जामली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब आठ बजे पिंकू कुमार ट्रैक्टर में ईंटें लेकर बलकनैता संपर्क सड़क पर जा रहा था कि अचानक ट्रैक्टर की ब्रेक फेल हो गई। ब्रेक न लगने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क गया और पिंकू कुमार ट्रैक्टर के नीचे दब गया। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद पिंकू कुमार को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और पुलिस व 108 पर हादसे की सूचना दी। सूचना के बाद पीएचसी स्वारघाट की 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और बुरी तरह से घायल युवक को नजदीकी क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार दिया गया और युवक की  नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया, लेकिन युवक ने स्वारघाट से करीब तीन किलोमीटर पीछे पंजपीरी स्थान पर दम तोड़ दिया। पीएचसी स्वारघाट में डाक्टर न होने के चलते एंबुलेंस कर्मी उसे एफआरयू नालागढ़ ले गए। जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना सदर की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App