ईरान का परमाणु कार्यक्रम वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा: सऊदी

By: May 31st, 2019 11:22 am

 

ईरान का परमाणु कार्यक्रम वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा: सऊदी

रियाद- सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सऊद ने ईरान के परमाणु तथा बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। अल-अरबिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक खाड़ी सहयोग परिषद की गुरुवार रात मक्का में बुलाई गयी आपातकालीन बैठक में सऊदी के शाह ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि ईरान की कार्रवाइयों ने संयुक्त राष्ट्र की संधियों का उल्लंघन कर अंतरराष्ट्रीय समुद्री व्यापार और वैश्विक तेल आपूर्ति के लिए बड़ा खतरा पैदा कर दिया है। 
खाड़ी सहयोग परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए सऊदी के शाह ने कहा, “ हम सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए एकसाथ मिलकर काम करेंगे। ईरान अन्य देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है, अपने परमाणु कार्यक्रम के जरिये वह वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रहा है।” उन्होंने कहा कि सऊदी अरब के लिए क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को बनाए रखना प्राथमिकता है। क्षेत्रीय तनाव को कम करने के लिए उन्होंने खाड़ी, अरब और सभी इस्लामिक देशों से साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App