ईवीएम-वीवीपैट पर बांटी जानकारी

By: May 17th, 2019 12:10 am

चंबा—चंबा जिला के चुराह, चंबा, डलहौजी, भटियात और भरमौर निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियों को ईवीएम, वीवीपैट, मतदान प्रकिया व अन्य महत्त्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत व व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई। चंबा में आयोजित प्रशिक्षण कार्यम का सामान्य पर्यवेक्षक स्वरूप कुमार पाल ने द्गेक्षण भी किया। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी हरिकेश मीणा ने दी। उन्होंने बताया कि लोक सभा निर्वाचन कार्य सुगमता व दक्षता के साथ पूर्ण करने के लिए निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कर्त्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करने का आह्म्वान किया है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ईवीएम, वीवीपैट के संचालन व मतदान प्रक्रिया से संबंधित सभी महत्त्वपूर्ण पहलूओं के बारे में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी भली-भांति अवगत हों। उन्होंने कहा कि ईवीएमए वीवीपैट के सुगमता के साथ संचालन और चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रकिया के लिए तय दिशा-निर्देश का पालन सबसे अहम है।   पूर्वाभ्यास कार्यम के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों के लिए   विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए।  प्रशिक्षण सत्र में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, वीडियो और अन्य माध्यमों द्वारा मतदान प्रकिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App