ई-सिगरेट उत्पादों को बैन करने की अपील

By: May 17th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – 90 पब्लिक हेल्थ संगठनों और देश के विद्यार्थियों और डाक्टरों ने ई-सिगरेट सहित इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन डिलीवरी सिस्टम; ईएनडीएस पर प्रतिबंध के प्रभावी लागू के लिए प्रधानमंत्री से अपील की है। समूहों ने देश में ई-सिगरेट के नए उभरते खतरों से निपटने के लिए सही समय पर उपाय के रूप में एडवाइजरी के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की सराहना की है। दरअसल; एमओएफडब्ल्यू ने सभी प्रदेशों को एक एडवाइजरी जारी की थी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन डिलीवरी सिस्टम आदि को बेचने; सहित निर्माण करने, वितरण और विज्ञापित नहीं किए जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App