उद्योगों में सुधार की नई लहर को उम्मीद

By: May 24th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली -लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मिली भारी जीत पर उद्योग जगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए उम्मीद जाहिर की है कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार के फिर से केंद्र में आने से निवेश एवं उपभोग बढ़ाने के लिए सुधार की नई लहर शुरू होगी। उद्योग संगठन फिक्की के अध्यक्ष संदीप सोमानी ने श्री मोदी को बधाई देते हुए कहा कि केंद्र में स्थिर एवं निरतंरता वाली सरकार से जीएसटी, आईबीसी और रेरा जैसे सुधारों को न सिर्फ जारी रखा जा सकेगा, बल्कि भूमि एवं श्रम जैसे जटिल क्षेत्रों में भी सुधार को आगे बढ़ाया जा सकेगा। उन्होंने बेहतर आर्थिक विकास के लिए निवेश को पटरी पर लाए जाने और उपभोग को गति देने की आवश्यकता बताते हुये कहा कि इससे अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए फिक्की मजबूत एजेंडों का ज्ञापन पहले ही सौंप चुका है और उन्हें विश्वास है कि उनके संगठन के सुझावों से मदद मिलेगी। श्री सोमानी ने कहा कि छह सूत्री एजेंडों का ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें लंबित विधेयकों को पारित कराने, ई-कॉमर्स, उद्योग, रिटेल और ई-फार्मेसी सहित विभिन्न नीतियों की घोषणा, जीएसटी का सरलीकरण, ब्याज दरों में कमी, कृषि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान और रोजगार को बढ़ावा देने वाले तंत्र के निर्माण का जिक्र है। उन्होंने कहा कि सरकार घरेलू और वैश्विक चुनौतियों से भलीभांति अवगत है तथा उद्योग को तरलता की समस्या से निटपने के लिए वित्तीय और मौद्रिक उपाय की जरूरत है। निजी विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस जबरदस्त जीत पर हार्दिक बधाई देता हूँ। यह मजबूत, गौरवशाली और समृद्ध भारत के निर्माण का जनादेश है। जिंदल स्टेनलैस के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा कि यह जीत एक बार फिर इस सरकार के प्रति लोगों में अटूट विश्वास को प्रमाणित करती है। सरकार ने जिन उद्देश्यों को पूरा करने का बीड़ा 2014 में उठाया था, हमें उम्मीद है कि इस ऐतिहासिक जनादेश के बाद सरकार उन्हें पूर्ण रूप से प्राप्त करेगी। उद्योग संगठन सीआईआई ने राजग को मिली जीत को सशक्त और निर्णायक बहुमत बताते हुए कहा कि यह विकास के लिए मिला बहुमत है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App