उन्नत किसान कार्यशाला में राज्यपाल का किसानों से सीधा संवाद

नौणी—एकदिवसीय उन्नत किसान एवं अधिकारी कार्यशाला में राज्यपाल ने किसानों के साथ किया सीधा संवाद प्रदेश को जहरमुक्त करने और किसानों की आय को दोगुणा करने के लिए शुरू की गई प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना से जुड़ने वाले बेहतरीन किसानों के लिए शनिवार को बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में एक दिवसीय अधिकारी एवं उत्तम किसान कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश भर में सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती अपना चुके 321 किसानों और 200 के करीब अधिकारियांे ने भाग लिया।  कार्यशाला के समापन अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किसानों को इस खेती विधि को सच्चाई के साथ अपनाने के लिए प्रेरित किया। राज्यपाल ने कहा प्रदेश में इस खेती विधि की सफलता को देखकर नीति आयोग ने भी सराहना की है।  इस मौके पर प्रधान सचिव कृषि ओंकार शर्मा ने कहा कि किसानों और अधिकारियांे की ओर से जो सुझाव आए हैं उनपर गौर किया जाएगा और उन्हें ध्यान में रखते हुए भविष्य की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।