उपमंडलों तक पहुंची निर्वाचन सामग्री

By: May 7th, 2019 12:03 am

कर्मचारियों ने किया पूर्वाभ्यास, आज पूरी होगी दूसरे चरण की रिहर्सल

शिमला —लोकसभा चुनाव के लिए उपमंडल स्तर तक निर्वाचन सामग्री पहुंचा दी गई है। अब केवल पीठासीन अधिकारी व मतदान कर्मी अपने-अपने गंतव्यों तक पहुंचने हैं,जो कि चुनाव से दो दिन पूर्व रवाना हो जाएंगे। इससे पहले सोमवार को प्रदेश भर में चुनाव कर्मचारियों ने चुनाव संबंधी पूर्वाभ्यास किया।  उन्हें बताया गया कि वह अपने-अपने मतदान केंद्रों में किस तरह से चुनाव की प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से पूरा करेंगे और किस तरह की मुश्किलें आएं तो उनसे कैसे निपट सकते हैं।  सोमवार को सभी जिला मुख्यालयों में चुनाव कर्मचारियों का पूर्वाभ्यास हुआ जो मंगलवार को भी जारी रहेगा।  मंगलवार को दूसरे चरण के पूर्वाभ्यास की रिपोर्ट चुनाव विभाग को जिलाधीशों के माध्यम से भेजी जाएगी। तीसरे व अंतिम चरण का पूर्वाभ्यास 16 व 17 मई को होना है।  चुनाव विभाग के निर्देशों पर जिला मुख्यालयों से जिला निर्वाचन अधिकारियों ने समस्त चुनाव सामग्र्री उपमंडलों तक पहुंचा दी है। उपमंडलों में इसे स्ट्रांग रूम में रखा गया है, जहां पर सुरक्षा के भी इंतजाम हैं। यहां पर विशेष रूप से सुरक्षा कर्मियों को रखा गया है । चुनाव विभाग के पास इस लोकसभा चुनाव को निपटाने के लिए रिजर्व में ईवीएम मशीनें व वीवीपैट मशीनें उपलब्ध हैं। यह रिजर्व कोटा भी जिला मुख्यालयों को भेज दिया गया है यानी चुनावों को लेकर तैयारियां पुख्ता की गई हैं।

लोकसभा चुनावों को 7730 पीठासीन अधिकारी तैनात 

चुनाव में 7730 पीठासीन अधिकारी लगाए गए हैं, वहीं   23190 मतदान अधिकारी भी  चुनाव प्रक्रिया को निपटाने में लगाए गए हैं। 16 व 17 मई को सभी जिला मुख्यालयों  मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को भेज दिया जाएगा, जिन्हें वहां पर पहले उपमंडलों में सूचना देनी होगी और फिर पूरी चैकिंग करवाकर वह चुनाव सामग्री को अपने मतदान केंद्रों के लिए ले जाएंगे। सोमवार को मुख्य चुनाव अधिकारी देवेश कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से पूर्वाभ्यास को लेकर चर्चा की। साथ ही तीसरे चरण के अभ्यास के लिए कहा गया। जिला निर्वाचन अधिकारियों ने कई तरह की जानकारियां भी चुनाव विभाग से लीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App