उपायुक्त ने स्वीप आइकॉन अंकुश को किया सम्मानित

शिमला—शिमला लोकसभा (अनुसूचित जाति) क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर गोयल ने इंडियन आइडल फेम व स्वीप आइकॉन गायक अंकुश भारद्वाज को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राजेश्वर गोयल ने इस अवसर पर कहा कि 19 मई को लोकसभा निर्वाचन को होने वाले मतदान के लिए अंकुश भारद्वाज के प्रोत्साहन से लोगों विशेषकर युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने में विशेष सहायता मिली है। उन्होंने आशा जताई है कि अंकुश भारद्वाज द्वारा लोगों को जागरूक किए जाने से विशेषकर शिमला जिला में लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान प्रतिशत में आशातीत बढ़ोतरी होगी। इस अवसर पर स्वीप आइकॉन अंकुश भारद्वाज ने युवा मतदाताओं से 19 मई को मतदान दिवस पर बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। इससे प्रदेश एवं शिमला जिला में मत प्रतिशतता में बढ़ोतरी हागी। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र को सकारात्मक दिशा प्रदान करने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे ऐसे कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त देवाश्वेता बनिक भी उपस्थित रहीं।