उफ ये गर्मी… ऊना का पारा 41 डिग्री के पार

जिला में सूर्यदेव का सितम, छात्रों का घरों से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

ऊना -जिला में सूर्यदेव का कहर लगातार जारी है। बुधवार को ऊना का अधिकतेम तापमान 41 डिग्री के पार पहंुच गया। तेज धूप के बीच चली गर्म हवाओं ने जिलावासियों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है और दोपहर को लोग घरों में ही दुबके रहे। शाम पांच बजे के बाद मौसम में अचानक आई करवट ने लोगों को थोड़ी राहत प्रदान की है, लेकिन गर्मी का सितम जारी है। पिछले लगातार दो दिनों से जिला का तापमान 40 से डिग्री से पार बना हुआ है। बुधवार को तो पारा 41 डिग्री को भी पार कर गया। इसके साथ न्यूनत्तम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। सुबह आठ बजे के बाद से ही गर्मी का प्रकोप बढ़ना शुरू हो जाता है। तेज धूप में छात्रों के अभिभावकों को नौनिहालों के बीमार होने की चिंता सताने लगी है। कुछ अभिभावक तो सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को लेने स्वयं पहंुच रहे हैं। बढ़ती धूप के चलते कई स्कूलों में प्रार्थना सभा भी विद्यार्थियों से बिठाकर करवाई जाती है, ताकि कोई विद्यार्थी चक्कर खाकर न गिर जाए। लोग गर्मी से बचने के लिए शीत पेयजल व पदार्थों का सहारा ले रहे हैं। कड़कती धूप से बचने के लिए लोग घरों में ही दुबके रहे और किसी जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकले। बुधवार को जिला का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री पहंुच गया। जबकि न्यूनतम तापमान बढ़कर 19.4 डिग्री पहंुच गया। जिला मौसम अधिकारी विनोद कुमार ने इसकी पुष्टि की है।