उर्मिला की किडनी के इलाज के लिए 26 किलोमीटर दौड़े वीरेंद्र 

By: May 10th, 2019 12:04 am

संगड़ाह –14 वर्षीय उर्मिला के किडनी के इलाज के लिए मैराथनर वीरेंद्र सिंह उर्फ बबलू द्वारा गुरुवार को 26 किलोमीटर की चैरिटी रन की गई। डिग्री कालेज संगड़ाह के छात्रों तथा विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों की मौजूदगी में ख्याति प्राप्त अल्ट्रा मैराथनर सुनील शर्मा द्वारा संगड़ाह में उक्त मैराथन को हरी झंडी दिखाई गई। इस दौरान पीडि़त छात्रा की मां किरण देवी तथा मैराथनर बबलू की मां निर्मिला देवी आदि भी मौजूद रही। राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग धावक विरेंद्र सिंह द्वारा प्रमुख आस्था स्थल रेणुकाजी तक की गई इस चैरिटी रन के दौरान भारतीय सेना में कार्यरत अरुण कुमार भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़े तथा दोनों ने एक ही समय में दूरी तय की। क्षेत्र के समाजसेवियों तथा दिव्य हिमाचल द्वारा गत शुक्रवार से शुरू की गई उर्मिला को बचाने की मुहिम के तहत अब तक करीब दो लाख की चंदा राशि एकत्रित हो चुकी है। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के छात्रों द्वारा जहां 55 हजार के करीब डोनेशन जुटाया गया। वहीं सिरमौर जिला के विभिन्न संगठन तथा आम लोग भी इस बेटी के इलाज के लिए दिल खोलकर चंदा जुटाने में लगे है। संगड़ाह से रेणुकाजी तक की 26 किलोमीटर की इस रन के शुभारंभ के दौरान कन्या छात्रावास संगड़ाह की वार्डन प्रो. अंबरा सहित चार दर्जन के करीब महाविद्यालय की छात्राएं मौजूद रही। अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई मैराथन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके सुनील शर्मा द्वारा अगले माह छात्रा के किडनी ट्रांसप्लांटेशन के लिए सिरमौर चैरिटी रन-तीन के नाम से पूरे जिला में मैराथन की जाएगी। सुनील शर्मा ने बताया कि उक्त इवेंट में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेस्लर दि ग्रेट खली भी शामिल हो सकते हैं।  दिव्यांग धावकों की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में आठ रजत व कांस्य पदक जीतने के अलावा हाल ही में बबलू कांगड़ा व सोलन में आयोजित ओपन मैराथन में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं। विरेंद्र सिंह ने बातचीत में कहा कि पहली बार किसी किडनी की बीमारी से पीडि़त बच्चे के लिए की गई अपनी इस चैरिटी रन से वह बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि उर्मिला की किडनी का सफल ट्रांसप्लांटेशन उनकी सबसे बड़ी जीत होगी। इतना कहने के बाद वह भावुक होकर रोते नजर आए। वीरेंद्र के साथ उक्त प्रोमो रन में सहयोग करने वाले संगड़ाह के साथ लगते गांव बोरली के सेना में कार्यरत अरुण ने भी दो घंटे 20 मिनट के रिकार्ड समय में उक्त दूरी तय की। अरुण ने कहा कि अपनी छुट्टियों के दौरान वह उर्मिला के लिए चंदा जुटाने में पूरी मदद करेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App