उर्मिला के इलाज को चार दिन में जुटाए एक लाख

By: May 7th, 2019 12:05 am

संगड़ाह-नौहराधार—दलित परिवार से ताल्लुक रखने वाली 14 वर्षीय उर्मिला के किडनी के इलाज के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ तथा क्षेत्र के समाजसेवियों द्वारा शुरू की गई मुहिम लगातार जोर पकड़ती नजर आ रही है। पिछले चार दिनों में अब तक नौवीं कक्षा की इस छात्रा के इलाज के लिए एक लाख के करीब चैरिटी अथवा चंदा राशि इकट्ठा हो चुका है। सोमवार को जनकल्याण समिति संगड़ाह तथा सेवानिवृत्त शिक्षक मदन सिंह द्वारा जहां इलाज के लिए 10 हजार की राशि जमा करवाई गई, वहीं इससे पूर्व रविवार को मां भंगायणी मेला हरिपुरधार में 15 हजार के करीब चंदा राशि जमा हुई। शुक्रवार को पहले ही दिन जहां संगड़ाह, लुधियाना स्कूल व अंधेरी गांव में 10 हजार के करीब राशि एकत्रित हुई, वहीं शनिवार को मैराथनर सुनील शर्मा, लोक गायक दिनेश, धावक विरेंद्र सिंह तथा प्रो. रश्मि आदि समाजसेवियों द्वारा संगड़ाह बाजार के व्यापारियों से करीब 15 हजार का डोनेशन जुटाया गया। अल्ट्रा मैराथनर सुनील शर्मा को जहां अधिवक्ता अमित अग्रवाल उक्त पुनित कार्य के लिए 21 हजार की राशि जमा करवा चुके हैं, वहीं पीडि़ता की मां किरण देवी के खाते में भी पांच हजार के करीब राशि जमा हो चुकी है। इसके अलावा क्षेत्र के एक व्यवसायी दो-तीन दिन में 40 हजार के करीब डोनेशन उक्त छात्रा के गुर्दों के इलाज के लिए जारी करने की बात कह चुके हैं। दिव्य हिमाचल द्वारा शुक्रवार को उक्त मामले को लेकर पहली बार समाचार प्रकाशित किए जाने व वेब टीवी पर खबर चलाए जाने के बाद विभिन्न संगठन उर्मिला की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। पीडि़त के माता-पिता ने उनके लिए चंदा जुटाने की मुहिम में सहयोग करने के लिए सभी समाजसेवियों व दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। महज चार दिन में एक लाख के करीब चंदा इकट्ठा होने से निर्धारित अवधि में उर्मिला के इलाज के लिए वांछित डोनेशन इकट्ठा होने की उम्मीद जगी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App