ऊंची पहाडि़यों पर बर्फबारी

कुल्लू —मंगलवार सुबह से हो रही जमकर बारिश के चलते समूची घाटी एक बार ठंड की चपेट में आ गई है। पिछले कुछ दिनों से बारिश के चलते मौसम इस कद्र से ठंडा हो चुका है कि मई माह में भी लोग गर्म स्वेटर, जैकेट, कोटी पहनने का सहारा ले रहे हंै। मंगलवार को जारी बारिश के चलते लोग गर्म कपड़े पहने हुए घरों से निकले। लगातार जारी बारिश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात भी हुआ। वहीं, बारिश के चलते हो रही ठंड के बीच बाहरी राज्यों से आए सैलानी  कुल्लू-मनाली की वादियों में धूमने का आनंद ले रहे हैं। वहीं, उन्हें गर्म कपड़ों की भी यहां पहुंच कर खरीदारी करनी पड़ रही है। मंगलवार को बारिश के चलते कुल्लू शहर के बाजारों में भी खास रौनक देखने को नहीं मिली। वहीं, आइसक्रीम का कारोबार करने वाले व्यापारियों की मानें तो मंगलवार को उनका कारोबार बुरी तरह से ठंड के चलते ठप रहा। हालांकि पिछले कुछ दिनों से कारोबारा खास नहीं हो रहा है। आइसक्रीम का कारोबार करने वाले कुल्लू के प्रकाश कुमार की मानें तो इस बार मई माह लगने के बाद भी कुल्लू में अभी तक ठंड खत्म नहीं हो पाई है, जबकि कुछ दिनों पहले मौसम कुछ दिन साफ रहा। बरहाल जिलाभर में बारिश का क्रम लगातार जारी है।