ऊना का पारा 40 डिग्री के पार

By: May 28th, 2019 12:05 am

 ऊना—जिला में प्रचंड धूप के बीच चल रही गर्म हवाओं ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी के चलते लोगों के पसीने छूटने लगे हैं। सोमवार को जिला का अधिकतम तापमान बढ़कर 40 डिग्री पहंुच गया है। बढ़ती गर्मी के चलते बाजारों में पंखों, कूलरों व एसी की बिक्री बढ़ गई है। धूप से बचने के लिए लोग सारा दिन घरों में ही दुबके रहे। वहीं गर्मी से राहत पाने के लिए लोग शीत पेयजल व पदार्थों का सहारा ले रहे हैं। सुबह आठ बजे के बाद से ही गर्मी का प्रकोप बढ़ना शुरू हो जाता है। दोपहर बाद से चल रही तेज हवाएं गर्मी के प्रकोप को ओर बढ़ा रही हैं। तेज धूप में लोग चेहरा ढक कर ही बाहर निकल रहे हैं। कुछ दिन पहले हुई बारिश के चलते जिलावासियों ने कुछ राहत की सांस ली थी, लेकिन सोमवार से सूर्यदेव ने फिर से आग उगलना शुरू कर दिया है। इससे आमजनमानस भी खासा प्रभावित हुआ है। चिकित्सक भी तेज धूप में लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह देने लगे हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. निखिल का कहना है कि बढ़ती गर्मी में धूप से बचकर रहें। स्वच्छ पानी पिएं। बच्चों को ज्यादा समय तक धूप में न घूमने दें। फास्टफूड से परहेज करें। जिला मौसम अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि सोमवार को ऊना जिला का अधिकतम तापमान 40 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App