ऊना के वार्ड नौ में नाले का काम शुरू

By: May 30th, 2019 12:05 am

ऊना – नगर परिषद ऊना के अंतर्गत वार्ड नंबर नौ के नाले का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। मरम्मत कार्य के साथ ही करीब 200 मीटर नया नाले का निर्माण भी नगर परिषद द्वारा किया जाएगा। वार्ड नंबर नौ के तहत पेट्रोल पंप से लेकर लालसिंगी खड्ड तक नाले का कार्य होगा। ताकि लोगों को समस्या का सामना नहीं करना पड़े। बुधवार को नगर परिषद ऊना के अध्यक्ष अमरजोत सिंह ने शुभारंभ किया। हालांकि इस नाले में समीप जमीन में लोग कुछ भी नहीं उगा सकते थे। लेकिन अब ये लोग भविष्य में यहां पर बिजाई कर फसलों की पैदावार कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार इस नाले की जमीन के आसपास गन्ने की खेती की जाती है। लेकिन कुछ एक किसान ही खेती कर पाते थे। यह जमीन पोन गन्ने के लिए मशहूर है। लेकिन पिछले 20 सालों से फसलों को नुकसान होता रहा है। अब नाले के मरम्मत कार्य के साथ ही दो सौ मीटर और नया नाला बनने से लोगों को लाभ मिलेगा। लोगों द्वारा लंबे समय से यहां पर नाले का निर्माण किए जाने की मांग की जा रही थी। जो कि अब पूरी हो गई थी। इस नाले के आसपास किसान कुछ भी नहीं उगा पा रहे थे। बता दें कि नगर परिषद की ओर से नाले के निर्माण पर पहले चरण में 13.5 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। आचार संहिता से पहले ही नगर परिषद द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। इस दौरान पार्षद अनंतवीर, शैलेंद्र शिंदू, नगर परिषद कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र सैणी सहित अन्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App