ऊना में कुछ यूं छिड़ी सुरों की जंग

ऊना—‘दिव्य हिमाचल’ के प्रीमियर सिंगिंग इवेंट ‘हिमाचल की आवाज’ के सीजन सात में ऊना ऑडिशन में प्रतिभागियों ने गायकी के तराने छेड़ महफिल जमा दी। जूनियर वर्ग में रोहित जसवाल ने पुत्त बंडान जमीनां धियां दुख बडांदियां ने, प्रतिभा ने दिल दीवाना, हरलीन कौर ने अखिया द सुरमा चन वे, लवलीन कौर ने आपकी नजरों ने समझा प्यार के काबिल मुझे, सक्षम ने अल्लाह ने मुझे दर्द के काबिल बना दिया, परी ने ये जिंदगी उसी की है, आयान प्रताप सिंह तेरी दुनिया तेरी, हरमन ने तेरा मुखड़ा क्या बात है, ऐसी उलझी नजर की हटती नहीं, हरमन ने कृति ने माय नी मेरिय चंबा कितनी दूर, खुशबू ने लग जा गले के फिर ये हंसी रात हो न हो, अनन्या ने नैना जो साझ ख्वाब देखते थे नैना, दीपिका कौंडल लक जा गले से, ये फिर ये हंसी रात हो न हो, बे तू लांग तू ल्याची, निधि शर्मा ने गढ़ी, गढ़ी बदल रही हैं जिंदगी, बलवीर कौर ने मेरा मन मेरा मन, ऐ वतन, ऐ वतन, नितिन ने मैं सब कुछ खो बैठा, राजुबा मंे बेचारा किस्मत हारा, रिया ने बाबा में मलिक तेरी दिल दी व भानु कौशल ने आज होना नी सहित अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम के दौरान ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में स्कॉलर्स यूनिफाइड स्कूल के प्राचार्य धीरज शर्मा, अदिति शर्मा, रॉकफोर्ड स्कूल के एमडी विनोद आनंद, जेपी यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट आफिसर पंकज कुमार, हिमोत्कर्ष कालेज की सहायक प्रो. रमण कुमारी, वशिष्ठ पब्लिक स्कूल से गिरीश, सीनियर सेकेंडरी स्कूल टक्का से विकास कौंडल सहित अन्य अभिभावक, स्कूल स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।