ऊना सदर से अनुराग को 25 हजार की लीड

By: May 25th, 2019 12:05 am

ऊना—भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को भारी लीड दिलाने के लिए ऊना सदर हलके की जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि ऊना सदर हलके से लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को करीब 25 हजार मतों की भारी लीड मिली है। यह जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों में अटूट विश्वास है। वहीं प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा ऊना हलके के विकास को गति प्रदान करने से भी जनता ने उत्साह दिखाया है। उन्होंने कहा कि जहां केंद्र की मोदी सरकार ने ऊना हलके को पीजीआई सैटेलाइट सेंटर, आईओसीएल डिपो, एमसीएच सेंटर, ट्रॉमा सेंटर की सैकड़ों करोड़ की बड़ी परियोजनाएं दी हैं। वहीं, प्रदेश सरकार ने ऊना के हजारों लोगों को टोल टैक्स से निजात दिलाने के अलावा, जिला मुख्यालय पर मिनी सचिवालय के प्रोजेक्ट को प्राथमिकता देते हुए करोड़ों रुपए मंजूर किए। वहीं, सदर हलके के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। इतना नहीं प्रदेश सरकार के वृद्धावस्था पेंशन की आयु को 80 से घटना 70 करने के फैसले भी कांग्रेस को मुकाबले से बाहर कर दिया था। सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार के गठन के बाद चार बार ऊना हल्के का दौरा कर चुके हैं और हर बार ऊना को करोड़ों की सौगातें देकर गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूरी तरह ऊना के विकास को रोके रखा था, लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद ऊना में विकास की आंधी आ गई है। इसमें कांग्रेसियों के तंबू उखड़ चुके हैं। सत्ती ने ऊना हलके की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी। सतपाल सत्ती ने कहा कि चुनाव में जनादेश से सरकार पर जो जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से निभाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता ने समर्थन दिया है, अब प्रदेश व कंेद्र की सरकार हिमाचल के विकास को आगे बढ़ाने का काम करेंगी। उन्होंने पूरे प्रदेश के साथ-साथ जिला ऊना व सदर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App