एंड्रायड फोन से लैस हुई जिला ट्रैफिक पुलिस

By: May 30th, 2019 12:02 am

नाहन -जिला सिरमौर में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों की अब खैर नहीं है। जिला सिरमौर पुलिस अत्याधुनिक एंड्रायड फोन से लैस हो गई है। सिरमौर जिला में ट्रैफिक पुलिस का काम देख रहे पुलिस कर्मियों को 36 अत्याधुनिक मोबाइल फोन उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अब इन फोन के माध्यम से वन नेशन वन चालान की मुहिम के तहत देश के किसी भी कौने में यदि आपके वाहन का चालान हुआ है तो इसकी सूचना मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएगी। जिला सिरमौर ट्रैफिक पुलिस को 36 एंड्रायड फोन उपलब्ध करवाए गए हैं। अब ट्रैफिक पुलिस चालान के दौरान बकायदा वाहन की रिकार्डिंग भी करेंगे। सबसे बड़ी बात तो यह है कि अब वाहनों के ई-चालान होंगे तथा चालान में किसी भी प्रकार की हेराफेरी नहीं हो पाएगी। इन मोबाइल फोन की कनेक्टिविटी संबंधित क्षेत्र के लाइसेंस अथॉरिटी से होगी। वाहन किसके नाम पंजीकृत है इसकी जानकारी भी चालान कर्मी को फोन पर मिलेगी। चालान करते वक्त पूरी पारदर्शिता बरती जाए इसके लिए चालान कर्मी भी बाकायदा सर्विलेंस पर होंगे। जिला सिरमौर के लिए फिलहाल पहले चरण में 36 एंड्रायड फोन उपलब्ध करवाए गए हैं, जिसमें नाहन ट्रैफिक पुलिस को तीन मोबाइल फोन मिले हैं। ट्रैफिक पुलिस इस बारे में भी वाहन चालकों को जागरूक कर रही है कि अपने वाहन पर अपना मोबाइल नंबर अवश्य अंकित करें, ताकि चालान की स्थिति में वाहन मालिक को सूचित करना संभव हो।  स्पष्ट है कि सिरमौर पुलिस अब मोबाइल फोन से डिजीटल चालान करती नजर आएगी। माना जा रहा है कि इससे यातायात कानूनों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसेगा। पुलिस के अनुसार चालान के दौरान पुराने सभी वाहन चालानों का ब्योरा भी उपलब्ध होगा। पुलिस को पता चल सकेगा कि संबंधित वाहन धारक कितनी बार किन-किन नियमों केे तहत उल्लंघन कर चुका है इसकी भी सूचना उपलब्ध होगी। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि अब जिला सिरमौर में पुलिस मोबाइल फोन से डिजीटल चालान करेगी। इसके लिए प्रथम चरण में सिरमौर पुलिस को 36 एंड्रायड फोन मिले हैं, जो प्रत्येक पुलिस थाना व चौकी के अलावा ट्रैफिक पुलिस को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान वाहन के पहले हुए चालान का ब्योरा भी उपलब्ध होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App