एक्सीलेंंस कालेज,एक्सीलेंट गोल्डन जुबली

By: May 30th, 2019 12:02 am

 संजौली कालेज की स्वर्ण जयंती पर भव्य कार्यक्रम, ओल्ड स्टूडेंट्स ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दोगुनी की रौनक

शिमला -राजधानी शिमला स्थित उत्कृष्ट शिक्षा कंेद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली में स्वर्ण जयंती महोत्सव का बुधवार को शुभारंभ किया गया। इस दौरान कालेज के इतने वर्ष सफलतापूर्वक चलने पर बधाई भी दी गई। बता दें कि 29 मई 1969 में उत्कृष्ठ महाविद्यालय की स्थापना हुई थी। इस अवसर पर महाविद्यालय के परिसर में प्राचार्य डा. सीबी मेहता की अगवाई में पूजा-अर्चना एवं हवन का आयोजन किया गया। पूजा में विशेष रूप से महाविद्यालय की स्थापना के समय व सत्र के दशक के विद्यार्थियों में शामिल डा. ज्योतिधर शर्मा, डाक्टर पीसी ठाकुर, डा. इंद्ररजीत व अनेक ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने भाग लिया। इनके अलावा महाविद्यालय के सभी अध्यापकों, कर्मचारियों एवं अनेक छात्र-छात्राओं ने भी यज्ञ की पूर्णाहुति रस्म में भाग लेकर मानवकल्याण एवं विश्वशांति की प्रार्थना की। डा. सीबी मेहता ने कहा कि हर एक शुभ एवं बड़े आयोजन की शुरुआत ईश्वर के ध्यान एवं धन्यवाद से की जानी चाहिए। उन्होंने कामना की है कि इस महाविद्यालय पर ईश्वर की अनुकंपा हमेशा बनी रहे, जिससे आने वाले समय में भी यहां से शिक्षित विद्यार्थी मानवसेवा एवं विश्व बंधुत्व की भावना के लिए स्वयं को समर्पित कर समाज में मिसाल बन सकें। डा. मेहता ने महाविद्यालय से दीक्षित सभी विद्यार्थियों को स्वर्ण जयंती महोत्सव में भाग लेने का आमंत्रण भी दिया। इसके लिए इच्छुक विद्यार्थियों को महाविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। यज्ञ की समाप्ति पर विशेष रूप से शिमला के कस्तूरबा गांधी संस्थान पोर्टमोर एवं अभी स्कूल पंथाघाटी के बच्चों को फल, मिठाइयां और खाना खिलाया गया। वहीं, धार्मिक आयोजन के पश्चात महाविद्यालय में धाम का आयोजन किया गया, जिसका ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सदस्यों, अन्य महाविद्यालयों से आमंत्रित अध्यापकों,  मेहमानों व छात्रों ने लुत्फ उठाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App