एक साल में ही उखड़ गई टायरिंग

आनी—जिला कुल्लू के विकास खंड निरमंड के तहत आने वाली जाओं-बागासराहन की 11 किमी सड़क पर की जा रहा टारिंग का  कार्य पिछले एक साल से अभी तक  पूरा नहीं हो पाया है। ठेकेदार इस सड़क को पक्का करने के कार्य में पिछले करीब डेढ़ सालों से जुटा है, फिर भी अभी तक कार्य अधूरा है। सड़क को अभी तक करीब छह किमी ही पक्का किया गया, लेकिन छह किमी पक्की की गई यह सड़क कई स्थानों से उखड़ चुकी है,  जिससे क्षेत्र के लोगों व युवाओं ने रोष प्रकट करते हुए लोनिवि से इसकी जांच करने की मांग उठाई है। निरमंड का बागासराहन क्षेत्र टूरिज्म की दृष्टि से बहुत प्रसिद्ध है, जिसे देखते हुए इन दिनों दूरदराज क्षेत्रों से हजारों की संख्या में यहां पर्यटक आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि अत्यधिक गाडि़यों की आवाजाही होने के चलते इस सड़क को सही ढंग से पक्का किया जाना चाहिए, ताकि सड़क की टारिंग बरसों तक चल सके।  इस संदर्भ में रविवार को यहां के स्थानीय युवक  मंडल दोहरानाला के सभी सदस्यों ने युवक मंडल की एक बैठक का आयोजन किया। बैठक के माध्यम से लोनिवि से इस उखड़ी सड़क को जल्द दुरुस्त करने की मांग उठाई गई साथ ही युवक मंडल के सदस्यों ने मांग की है कि सड़क पर की गई टायरिंग बहुत पतली है इसकी भी जांच की जाए।  बैठक  में युवक मंडल प्रधान धनी राम, सचिव नरेंद्र तथा सदस्य भाग चंद, टीकम राम, जिया लाल, मोहन लाल, आत्मा सिंह, केवल राम, श्याम लाल, दूनी चंद, नरेश, राकेश, कौल राम, बेली राम, धनी राम, बाला राम, लाल चंद, वेद राम, चुनी लाल, चमन, दौलत राम आदि सदस्यों ने भाग लिया। उधर, इस बारे में लोक निर्माण विभाग मंडल निरमंड के एक्सईन ईए पासंग नेगी का कहना है कि उक्त सड़क की 11 किमी की टारिंग में से छह किमी पक्की की गई हैं, जबकि अत्यधिक ऊंचाई वाला क्षेत्र होने के चलते ठंड के कारण बाकी बची टायरिंग का कार्य समय रहते नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि जहां-जहां से टारिंग उखड़ी है वहां ठेकेदार को मरम्मत कार्य करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क की पांच साल तक़ मरम्मत कार्य का संबंधित ठेकेदार ही देखता है ।