एक साल में 5000 अमीरों ने छोड़ा भारत

By: May 11th, 2019 12:03 am

नई दिल्ली – दुनिया के अमीरों में शुमार लोग अपना देश छोड़कर जा रहे हैं। अकेले भारत से साल 2018 में हजारों धनवान दूसरे देशों में पलायन कर चुके हैं। अगर दुनिया में अमीरों द्वारा स्वदेश छोड़ने वाले टॉप देशों की बात करें तो इसमें हमारा पड़ोसी देश चीन पहले नंबर पर है। पिछले साल करीब 15 हजार धनकुबेर चीन छोड़कर जा चुके हैं। इसके बाद रूस, भारत, यूके, फ्रांस, ब्राजील और साउथ अफ्रीका का नंबर आता है। वहीं, आस्ट्रेलिया ऐसा देश है जो इन पलायन करने वाले अमीरों की पहली पसंद बना हुआ है या यूं कहें कि अपने देश को छोड़कर जाने वाले सबसे ज्यादा अमीर आस्ट्रेलिया जा रहे हैं। दुनियाभर से करीब 12 हजार अमीर अपना देश छोड़कर आस्ट्रेलिया में बस गए है। इसके बाद अमीरों द्वारा पसंद किए जा रहे देशों में अमरीका, कनाडा, कैरेबियन, ग्रीस और स्पेन का नंबर आता है। हालांकि भारत ने जितने अमीर गंवाएं हैं, उससे कहीं ज्यादा अमीर पैदा भी किए हैं । दूसरे शब्दों में भारत को अमीरों की फैक्टरी कहना भी गलत नहीं होगा। आंकड़े बताते हैं कि भारत अमीर बनाने वाले देशों में टॉप-5 में शामिल है। इस लिस्ट में एशिया के तीन देश शामिल हैं। टॉप पर चीन है, जिसने साल 2008 से अब तक 130 प्रतिशत अमीरों को फिर से पैदा किया है। इस लिस्ट में भारत चौथे नंबर पर है और श्रीलंका उसके ठीक बाद है। हालांकि चिंता की बात यह है कि भारत भले ही अमीर बनाने में टॉप-5 देशों में शामिल हो लेकिन यहां धन की असमानता भी सबसे ज्यादा है।  इतना ही नहीं, अगर दुनिया की बात करें तो औसतन 36 प्रतिशत धन ही अमीरों के पास है और 64 प्रतिशत धन आम लोगों में बंटा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App